Naxalism

गिरफ्तार नक्सलियों (Naxalites) के पास से दो राइफल, एक बाइक, 11 मोबाइल, पीएलएफआई का पर्चा व अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये हैं।

हजारीबाग जिले के कटकमदाग में नक्सली घटना में एक वाहन में आग लगा दी गयी और इस घटना में गिरफ्तार नक्सली बलवंत (Naxalite Balwant) भी शामिल था।

पुलिस ने नक्सली के पास से मशीन गन कार्बाइन, खाली मैगजीन, 9 एमएम पिस्टल की सात गोलियां, लेवी वसूलने की रसीद के अलावा हीसोनुवा थानाक्षेत्र से लूटी गई एक बाइक भी बरामद किया है।

सुरक्षाबलों ने मारे गये दोनों नक्सलियों (Naxalites) के शव का बरामद कर लिया है। साथ ही घटनास्थल से एक एसएलआर रायफल, एक पिस्तौल और एसएलआर के 175 कारतूस बरामद किया है। 

सुशील (Ex Naxali Sushil) के गिरोह के 6 साथी पहले ही जेल में हैं। ऐसे में एक साथी के साथ सुशील की गिरफ्तारी पुलिस विभाग के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

नक्सलियों (Naxalites) की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। साथ ही जंगल से बरामद वाहन को गोरखा स्थित सुरक्षाबलों के कैंप में लाकर ड्राइवर को सौंप दिया गया।

एनकाउंटर के बाद घटनास्थल की छानबीन के दौरान सुरक्षाबलों के हाथ एक घायल नक्सली लग गया। जो जवानों की जवाबी कार्रवाई में घायल हो गया था। इस नक्सली की पहचान बदरू मोडीमय उर्फ डल्ला के तौर पर हुई है।

पुलिस पूछताछ में तीनों नक्सलियों (Naxalites) ने ये भी बताया कि मनियाडीह थानाक्षेत्र स्थित नावाटांड इलाके के एक मोबाइल टावर को उड़ाने की योजना है। इसके लिए बकायदा एक केन बम भी छिपा रखा है।

सुरक्षाबलों ने करीब 15-15 किलो के दो केन बम को जब्त कर माओवादियों (Maoists) के मनसूबों पर पानी फेर दिया।

सरेंडर करने वालों में तीन नक्सलियों (Naxalites) पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। वहीं इस दौरान 8 महिला नक्सलियों ने भी सरेंडर किया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने कैंप में आये सभी ग्रामीणों और नक्सलियों के भोजन की व्यवस्था भी की थी।

नक्सल नेता प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के खिलाफ नक्सलियों (Naxalites) ने बिहार-झारखंड बंद का आह्वान किया है। इस दौरान नक्सली राज्य में लगातार कई घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

घटनास्थल की छानबीन के दौरान सुरक्षाबलों ने मृतक नक्सली का शव बरामद किया साथ ही वहां से एक बंदूक, कुकर बम, पिठ्‌ठू बैग और नक्सली सामान बरामद किया है।

गिरफ्तार नक्सली (Naxalite) आईटीबीपी दो अधिकारियों की हत्या कर एके-47 रायफल, मैग्जीन, राउण्ड और बुलेट प्रूफ जैकट और मोटोरोला सेट लूट की  घटना में शामिल था।

गिरफ्तार नक्सली इससे पहले भी 10 अगस्त 2019 को एक आपराधिक कांड के तहत गिरफ्तार हुआ था, लेकिन जमानत पर रिहा होने के बाद वह दोबारा से संगठन में शामिल होकर कई नक्सली वारदातों में शामिल रहा।

अनल दा' के नेतृत्व में एक नक्सल समूह ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से पश्चिमी सिंहभूम, खूंटी, रांची और सरायकेला-खरसावां के कई इलाकों में विस्फोटक लगाए हैं।

एनकाउंटर में ग्रेहाउंड का एक जवान घायल हुआ है। जवान को हेलीकाप्टर से जंगल से बाहर निकालकर वारंगल जिले के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि सुरक्षाबल के जवान घटनास्थल और आसपास के क्षेत्र की तलाशी ले रहे हैं।

मोबाइल नेटवर्क नहीं होने के कारण ताजा जानकारी नहीं मिल सकी है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने तीन तरफ से नक्सलियों को घेर लिया है। 30-40 की तादात में मौजूद नक्सलियों में कई बड़े नक्सल नेता भी मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें