Naxal News

सुरक्षाबलों को नक्सलियों (Naxals) के खिलाफ कामयाबी हासिल हुई है। जवानों ने नक्सलियों को रसद पहुंचाते हुए पांच ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान रसद के साथ विस्फोटक (Explosive) भी बरामद हुआ है।

झारखंड (Jharkhand) के हजारीबाग में पुलिस को नक्सलियों (Naxals) के खिलाफ सफलता मिली है। जिले में पुलिस ने पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) के दो नक्सलियों (Naxalites) को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

बिहार (Bihar) में नक्सलियों (Naxals) के खिलाफ सुरक्षाबलों द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से संगठन बैकफुट पर आ गए हैं। यही वजह है कि अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए नक्सली किसी बड़ी घटना के अंजाम देने की फिराक में हैं।

झारखंड (Jharkhand) के चाईबासा में नक्सलियों (Naxalites) ने पोस्टर बाजी की है। नक्सल वर्षगांठ मनाने को लेकर नक्सलियों (Naxals) ने जिले के मनोहरपुर प्रखंड के कई गांवों में नक्सली पोस्टर और बैनर लगाया है।

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा (Dantewada) में सुरक्षाबलों और नक्सलियों (Naxalites) के बीच मुठभेड़ (Naxal Encounter) हुई। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है।

अपने साथियों द्वारा किए जा रहे सरेंडर से नक्सली (Naxalites) बौखलाहट में हैं। इसी बौखलाहट में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी की है। जानकारी के मुताबिक, जिले के मोखपाल में सड़क पर बैनर पोस्टर लगाया है।

नक्सली (Naxalites) लोगों को पुलिस का मुखबिर बताकर परेशान कर रहे हैं। कई लोगों को तो उन्होंने यही कारण देकर गांव से बेदखल कर दिया है।

11 September 2005: झारखंड राज्य को बने हुए केवल 5 साल ही हुए थे। गिरिडीह जिले सहित पूरे झारखंड में नक्सलवाद चरम पर था। यहां घने जंगल हैं।

अब तक नक्सली (Naxalites) पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ पोस्टर बाजी करते थे। पर अब वे अपने ही संगठन के लोगों के खिलाफ पोस्टरबाजी करने लगे हैं।

बिहार (Bihar) के लखीसराय जिले में पुलिस को नक्सिलयों (Naxals) के खिलाफ कामयाबी मिली है। जिले के चानन क्षेत्र से सहयोगी के साथ पुलिस ने एक नक्सली (Naxali) को गिरफ्तार किया है।

छत्तीसगढ़ (Chhattisgargh) के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सलवाद (Naxalism) के खिलाफ एक और कामयाबी मिली है। जिले में एक इनामी नक्सली (Naxali) ने सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण (Surrender) कर दिया है।

झारखंड (Jharkhand) के गिरिडीह जिले में पुलिस को नक्सलियों (Naxals) के खिलाफ कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस मे यहां एक हार्डकोर नक्सली (Naxali) को गिरफ्तार कर लिया।

सुरक्षाबल अब छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में लाल आतंक का गढ़ कहे जाने वाले बस्तर (Bastar) के सुदूर जंगलों तक पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं। क्योंकि बस्तर के उन जंगलों में अब भी नक्सली (Naxals) समानांतर सत्ता चला रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में पुलिस प्रशासन नक्सलियों (Naxals) पर सख्ती बरत रहा है। प्रशासन की ओर से लगातार की जा रही कोशिश का नतीजा है कि ग्रामीण इलाकों के लोग भी खुलकर नक्सलियों का विरोध करने लगे हैं। यही वजह है कि नक्सली बौखलाहट में हैं।

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नक्सल प्रभावित जिला बालाघाट (Balaghat) में नक्सली मुठभेड़ (Naxal Encounter) हुई। जानकारी के मुताबिक, जिले के गढ़ी थाना के उमरझोला के पास जंगलों में 7 सितंबर की देर शाम नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई।

पुलिस प्रशासन की कोशिशों की वजह से गांव के लोगों में भी नक्सलियों (Naxals) के खिलाफ खड़े होने की हिम्मत आई है। ग्रामीण भी अब उनका साथ नहीं दे रहे हैं। आदिवासी सड़क, बिजली, स्कूल, अस्पताल की मांग करने लगे हैं और सरकार के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।

झारखंड (Jharkhand) में सरकार और प्रशासन नक्सलियों (Naxals) के खिलाफ रणनीति तैयार कर रहा है। इस बाबत प्रदेश के प्रभारी डीजीपी ने 7 सितंबर को सभी जिलों के एसपी के साथ विधि व्यवस्था पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की।

यह भी पढ़ें