Jharkhand: नक्सलियों के खिलाफ सरकार और प्रशासन सख्त, इस साल चलाए गए सबसे ज्यादा एंटी नक्सल ऑपरेशन

झारखंड (Jharkhand) में सरकार और प्रशासन नक्सलियों (Naxals) के खिलाफ रणनीति तैयार कर रहा है। इस बाबत प्रदेश के प्रभारी डीजीपी ने 7 सितंबर को सभी जिलों के एसपी के साथ विधि व्यवस्था पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की।

Naxals

सांकेतिक तस्वीर।

राज्य में नक्सलियों (Naxals) के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त, 2020 तक नक्सलियों और उग्रवादियों के खिलाफ पुलिस ने सबसे अधिक अभियान और एलआरपी चलाया है।

झारखंड (Jharkhand) में सरकार और प्रशासन नक्सलियों (Naxals) के खिलाफ रणनीति तैयार कर रहा है। इस बाबत प्रदेश के प्रभारी डीजीपी ने 7 सितंबर को सभी जिलों के एसपी के साथ विधि व्यवस्था पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इसमें नक्सल और उग्रवाद प्रभावित इलाके में वर्तमान स्थिति, उग्रवादियों व नक्सलियों के खिलाफ हासिल उपलब्धि की भी समीक्षा की गई।

राज्य में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त, 2020 तक नक्सलियों और उग्रवादियों के खिलाफ पुलिस ने सबसे अधिक अभियान और एलआरपी चलाया है। आंकड़ों के अनुसार, जुलाई, 2018 तक 1637, जुलाई, 2019 तक 2015 और जुलाई, 2020 तक 2995 स्पेशल अभियान चलाए गए।

Chhattisgarh: नक्सलियों के गढ़ में खोले जाएंगे सुरक्षाबलों के कैंप, मिलेगी विकास को गति

जुलाई, 2020 तक नक्सलियों और उग्रवादियों के खिलाफ 1411 एलआरपी किए गए। वहीं, साल 2019 में जुलाई तक 1043 और 2018 में 958 एलआरपी किए गए। दूसरी ओर साल 2018 में जुलाई तक 29, 2019 में 30 और साल 2020 में जुलाई महीने तक 40 इंटर-स्टेट ऑपरेशन भी नक्सलियों (Naxals) के खिलाफ चलाए गए।

इसी तरह जुलाई महीने तक साल 2018 में 39, 2019 में 24 और 2020 में 25 नक्सली एनकाउंटर भी हुए। आंकड़ों के अनुसार, जुलाई तक साल 2018 में एनकाउंटर में 24 नक्सली और 2019 में 22 नक्सली और साल 2020 में 25 एनकाउंटर में नौ नक्सली मारे गए।

ये भी देखें-

साल 2018 में जुलाई तक 279 उग्रवादियों और नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। जबकि जुलाई, 2019 तक 199 और जुलाई 2020 तक 212 गिरफ्तारियां हुईं। आंकड़े बताते हैं कि जुलाई और अगस्त में पिछले दो सालों की तुलना में राज्य में नक्सलियों (Naxals) के खिलाफ पुलिस ने अधिक काम किया है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें