सुर्खियां

दरअसल पुलिस को जब कुछ संदिग्ध लगा तो पुलिस ने इन लोगों से ID मांगी, जिसे ये लोग नहीं दिखा सके। इसके बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया।

जम्मू के नगरोटा (Nagrota) में सुरक्षाबलों ने ट्रक में छिपकर आ रहे जैश-ए-मोहम्मद (jaish-e-Mohammed) के चार आतंकियों (Terrorists) को 19 नवंबर को मार गिराया।

झारखंड (Jharkhand) के धनबाद जिले के धुर नक्सल प्रभावित टुंडी-तोपचांची के बिहड़ों से नक्सली गतिविधियां (Naxal Incidents) लगभग समाप्त हो चुकी है।

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish e Mohammed) का दिल्ली नेटवर्क सामने आया है। जैश-ए-मोहम्मद के गिरफ्तार दो आतंकियों (Terrorists) से पूछताछ में पता चला है कि वे एक वाट्सएप ग्रुप से जुड़े थे।

खरना को लोहंडा भी कहते हैं और इसे कार्तिक शुक्ल की पंचमी को मनाया जाता है। इस दिन छठ पूजा का विशेष प्रसाद भी बनाया जाता है।

देश भर में कोरोना (Coronavirus) का कहर जारी है। राजधानी दिल्ली में कोरोना (COVID-19) के मामलों के आंकड़े डरावने हैं। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में बड़ी संख्या में मरीज मिले हैं। 18 नवंबर को एक दिन में दिल्ली में 131 कोरोना मरीजों की मौत हो गई।

अगर कोरोना सैंपल्स की टेस्टिंग की बात करें तो 18 नवंबर तक 12,85,08,389 सैंपल्स टेस्ट किए जा चुके हैं। इनमें 10,28,203 सैंपल्स कल टेस्ट किए गए।

जम्मू- कश्मीर (Jammu Kashmir) के नगरोटा (Nagrota) में 19 नवंबर की सुबह एक एनकाउंटर (Encounter) में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों (Terrorists) को मार गिराया। जानकारी के मुताबिक, नगरोटा टोल प्लाजा के पास यह एनकाउंटर करीब ढाई घंटे तक चला।

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) प्रवक्ता के मुताबिक समयपुर बादली थाने में तैनात सीमा ढका गायब बच्चों को ढूंढ़ कर तरक्की पाने वाली पहली पुलिसकर्मी हैं। उन्होंने तीन महिने से कम समय में 76 बच्चों को ढूंढ़ा है।

ट्विटर (Twitter) ने ये वादा किया कि इस महीने के आखिर तक वह इस गलती को सुधार लेगा। ड़ाटा संरक्षण विधेयक संबंधी संयुक्त समिति की प्रमुख मीनाक्षी लेखी ने इस बाबत जानकारी साझा की।

कई बार बर्फबारी के कारण रास्ते भी बंद हो जाते हैं। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए सेना ने वहां तैनात सैनिकों (Soldiers) के लिए विशेष तैयारी की है और उनके वहां रहने के चाक-चौबंद इंतजाम के साथ-साथ उनके लिए सभी सुविधा उपलब्ध करायी है।

दरअसल पाकिस्तान की ओर से सीजफायर तोड़ने के दौरान उत्तराखंड के ऋषिकेश निवासी BSF के उप निरीक्षक राकेश डोभाल शहीद हो गए थे।

ताजा मामला सांबा सेक्टर का है, यहां पाकिस्तान ने बीती रात 9 बजे से आज सुबह 4 बजे तक फायरिंग की है। इस दौरान BSF ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

कश्मीर में प्रशासन ने 4 जिलों के लिए सोमवार को हिमस्खलन की चेतावनी जारी की थी। इस दौरान ज्यादा ऊंचाई वाले हिस्से में भारी बर्फबारी हुई थी।

देश में कोरोना के कुल मामले 89,12,908 हैं और कुल 1,30,993 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस 4,46,805 हैं, जिनमें बीते 24 घंटे में 6,596 केसों की कमी आई है।

कांग्रेस (Congress) के एक दूसरे महत्वपूर्ण नेता ने कहा कि निकालना हो तो निकाल दें पार्टी से‚ मगर अब हम चुप नहीं बैठेंगे। बिहार चुनाव में पार्टी के इतने खराब प्रदर्शन के बाद भी कोई आत्म-मंथन नजर नहीं आ रहा‚ आखिर ऐसा कब तक चलेगाॽ

पुलिस गिरफ्त में आये ये दोनों आतंकी (Terrorist) देवबंद और सहारनपुर भी जा चुके हैं‚ जबकि जैश–ए–मोहम्मद संगठन का कर्ता–धर्ता मौलाना मसूद अजहर इनका रोल मॉडल था।

यह भी पढ़ें