Corona Update: देश में कोरोना के मामले 89 लाख के पार पहुंचे, दिल्ली में हालात खराब

देश में कोरोना के कुल मामले 89,12,908 हैं और कुल 1,30,993 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस 4,46,805 हैं, जिनमें बीते 24 घंटे में 6,596 केसों की कमी आई है।

Coronavirus

फाइल फोटो।

कोरोना (coronavirus) सैंपल्स की टेस्टिंग की बात करें तो कुल 12,74,80,186 सैंपल्स 17 नवंबर तक टेस्ट किए जा चुके हैं और 9,37,279 सैंपल्स को कल टेस्ट किया गया है। ये जानकारी ICMR ने दी है।

नई दिल्ली: देश में कोरोना (coronavirus) के मामलों में पहले की अपेक्षा कमी आई है लेकिन मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना के 38,617 नए केस सामने आए हैं और 474 लोगों की मौत हुई है।

देश में कोरोना के कुल मामले 89,12,908 हैं और कुल 1,30,993 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस 4,46,805 हैं, जिनमें बीते 24 घंटे में 6,596 केसों की कमी आई है।

देश में कोरोना के 83,35,110 केस डिस्चार्ज हो चुके हैं, जिसमें 44,739 केस बीते 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए हैं।

पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आए 200 आतंकी ढेर, सुरक्षाबल दे रहे मुंहतोड़ जवाब

वहीं अगर कोरोना सैंपल्स की टेस्टिंग की बात करें तो कुल 12,74,80,186 सैंपल्स 17 नवंबर तक टेस्ट किए जा चुके हैं और 9,37,279 सैंपल्स को कल टेस्ट किया गया है। ये जानकारी ICMR ने दी है।

दिल्ली में कोरोना की वजह से हालात खराब हैं। दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस के 6,396 नए मामले सामने आए और 99 मरीजों की मौत हुई।

दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 4.95 लाख के पार पहुंच चुके हैं और अब तक 7,812 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें