पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आए 200 आतंकी ढेर, सुरक्षाबल दे रहे मुंहतोड़ जवाब

रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने पुलवामा और शोपियां में 49-49 आतंकी मारे हैं। कुलगाम में 23, श्रीनगर में 19 और अनंतनाग में 17 आतंकी मारे गए हैं।

Jammu Kashmir

सांकेतिक तस्वीर

रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने पुलवामा और शोपियां में 49-49 आतंकी (terrorists) मारे हैं। कुलगाम में 23, श्रीनगर में 19 और अनंतनाग में 17 आतंकी मारे गए हैं। अच्छी बात ये रही है कि खुफिया इनपुट के आधार पर जब भी कार्रवाई की गई, तब सुरक्षाबलों को सफलता ही हाथ लगी है।

जम्मू कश्मीर: राज्य में आतंकियों (terrorists) के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षाबल, आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आए विभिन्न संगठनों के 200 आतंकियों (terrorists) को उनके ठिकाने में घुसकर मारा है। इन आतंकियों में बॉर्डर पार के आतंकियों के साथ स्थानीय आतंकी भी शामिल हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने पुलवामा और शोपियां में 49-49 आतंकी मारे हैं। कुलगाम में 23, श्रीनगर में 19 और अनंतनाग में 17 आतंकी मारे गए हैं।

सबसे ज्यादा आतंकी हिजबुल के मारे गए हैं। उसके 72 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर किया है। इसके अलावा लश्कर के 59, जैश के 37 आतंकी मारे गए हैं।

छत्तीसगढ़: बीजापुर में 3 लाख के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर, कई मामलों में था शामिल

आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन टीम का हिस्सा रहे एक अधिकारी के मुताबिक, जितने आतंकी मारे गए हैं, उनके लिए विशेष ऑपरेशन शुरु किए गए थे।

अच्छी बात ये रही है कि खुफिया इनपुट के आधार पर जब भी कार्रवाई की गई, तब सुरक्षाबलों को सफलता ही हाथ लगी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, एक नवंबर तक बांदीपोरा में 2, अनंतनाग में 17, बडगाम 5, बारामूला 14, डोडा 2, गांदरबल 1, किश्तवाड़ 2, जम्मू 3, कुलगाम 23, पुलवामा 49, कुपवाड़ा 12, राजौरी 2, शोपियां 49 व श्रीनगर में 19 आतंकियों को मारा गया है। पुलवामा में हिजबुल के 14 और शोपियां में 30 आतंकी मारे गए।

वहीं जनवरी में 18, फरवरी 7, मार्च 7, अप्रैल 28, मई 15, जून 49, जुलाई 21, अगस्त 18, सितंबर 15, अक्टूबर 21 और नवंबर की पहली तारीख को एक आतंकी मारा गया।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें