Coronavirus In Delhi: दिल्ली में कहर बरपा रहा कोरोना, संक्रमण से होने वाली मौतों का टूटा रिकॉर्ड

देश भर में कोरोना (Coronavirus) का कहर जारी है। राजधानी दिल्ली में कोरोना (COVID-19) के मामलों के आंकड़े डरावने हैं। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में बड़ी संख्या में मरीज मिले हैं। 18 नवंबर को एक दिन में दिल्ली में 131 कोरोना मरीजों की मौत हो गई।

Coronavirus

दिल्ली (Delhi) में कुल कोरोना (Coronavirus) संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5,03,084 पहुंच चुकी है जिनमें से 4,52,682 मरीज ठीक चुके हैं। बता दें कि इससे पहले दिल्ली में, 17 नवंबर को 99 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत भी हुई थी।

देश भर में कोरोना (Coronavirus) का कहर जारी है। राजधानी दिल्ली में कोरोना (COVID-19) के मामलों के आंकड़े डरावने हैं। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में बड़ी संख्या में मरीज मिले हैं। 18 नवंबर को एक दिन में दिल्ली में 131 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। यह अभी तक एक दिन में सबसे अधिक कोरोना मरीजों जी मौत का रिकॉर्ड है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 18 नवंबर को यहां 7,486 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख से अधिक हो गई है। वहीं, कोरोना से मरने वालों की संख्या 7,943 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में अभी तक की कोरोना वायरस (Coronavirus) की संक्रमण दर बढ़कर 9 फीसदी हो गई है।

Jammu Kashmir: नगरोटा में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया; 4 जवान घायल

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राजधानी में अभी 42,458 सक्रिय मरीज हो गए हैं जिनमें से 24,842 मरीज अपने घरों में इलाज करा रहे हैं। 9343 मरीज अस्पतालों में हैं। अब तक दिल्ली में 5590654 सैंपल की जांच हो चुकी है। प्रति 10 लाख की आबादी पर 294244 लोगों की जांच हो चुकी है। इसी के साथ ही दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 4,444 हो चुकी है।

दिल्ली में शुरू से लेकर अभी तक कोरोना वायरस (COVID-19) की मृत्युदर 1.58 फीसदी दर्ज की गई है जबकि पिछले 10 दिनों में मृत्यु दर 1.48 फीसदी रही है। 18 नवंबर को 62232 सैंपल की जांच हुई जिसमें 12.03% फीसदी कोरोना संक्रमित मिले हैं। संक्रमण दर 12 फीसदी होने पर विशेषज्ञों ने चिंता जाहिर की है।

ये भी देखें-

हालांकि राहत की खबर यह है कि पिछले एक दिन में 6901 मरीज कोरोना (Coronavirus) को मात देने में कामयाब रहे। इसी के साथ ही दिल्ली में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5,03,084 पहुंच चुकी है जिनमें से 4,52,682 मरीज ठीक चुके हैं। बता दें कि इससे पहले दिल्ली में, 17 नवंबर को 99 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत भी हुई थी।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें