India China Border Tension

भारत और चीन के बीच हालात कुछ ऐसे हो गए हैं कि दोनों देशों की सेनाएं इस समय सीमा पर आमने-सामने हैं। LAC पर जारी तनाव के बीच चीन ने भारत के खिलाफ एक और चाल चली है। यह चाल हमारे जवानों को मानसिक दबाव में लाने के लिए चली गई है।

कनाडा की सैन्य मैगजीन कन्वा डिफेंस रिव्यू ने सैटलाइट तस्वीरों की मदद से बताया कि चीनी सैनिक (PLA Troops) पैंगोंग झील के आसपास बड़े पैमाने पर तैनात हैं।

भारत और चीन (India-China) के बीच चल रहे तनाव को कम करने के लिए वार्ता जारी है। इसके बाद भी LAC पर तनाव कम नहीं हो रहा है। हालात ये हैं कि दोनों देशों के बीच पिछले 20 दिनों में कम से कम तीन बार गोलियां चल चुकी हैं।

LAC पर चल रहे तनाव के बीच चीन (China) एक ओर शांति की बात कर रहा है, वहीं उसका सरकारी प्रोपगैंडा अखबार ग्‍लोबल टाइम्‍स (Global Times) युद्ध की धमकी देने में लगा हुआ है।

चीन (China) के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल वू क्यान ने कहा कि अमेरिका की रिपोर्ट चीन के लक्ष्यों और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी और चीन 1.4 अरब लोगों के बीच संबंधों को तोड़ती–मरोड़ती है।

चीन की दादागिरी के खिलाफ भारतीय सेना (Indian Army) जबरदस्त जवाबी कार्रवाई की है। इसके बाद से अमेरिकी मीडिया में भी भारत की प्रशंसा हो रही है।

भारतीय सेना (Indian Army) चीन की तैनाती पर करीबी नजर रखने की स्थिति में आ गई है। एलएसी पर चीन के करीब 50 हजार जवान तैनात हैं जिससे निपटने के लिए भारत ने भी मिरर-डिप्लॉयमेंट की है।

LAC पर बढ़ते तनाव के बीच चीन ने अपने उत्‍तरी-पश्चिमी रेगिस्‍तानी इलाके में नई मिसाइलों का परीक्षण किया है। इतना ही नहीं चीन की सेना ने रात के समय युद्धाभ्‍यास भी किया।

चीन की उकसावे भरी कार्रवाई के बाद भारतीय सेना (Indian Army) ने अपने ऑन ग्राउंड ऑफिसर्स को सख्त निर्देश दिया है कि किसी भी हालत में चीनी सैनिकों को LAC का उल्लंघन नहीं करने दें।

चीन (China) के अखबार ग्‍लोबल टाइम्‍स (Global Times) ने भारत को गीदड़ भभकी दी है। चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स भारत लगातार अपनी सरकार का प्रोपेगैंडा फैला रहा है। ग्लोबल टाइम्स ने 8 सितंबर को एक आर्टिकल छापा है।

इस बार चीन की हरकत को देखते हुए भारत, तिब्बत मुद्दे पर आक्रामक रुख अपनाता दिख रहा है। भारत ने 7 सितंबर को चीन (China) को सख्त संदेश दिया कि भारत किसी दबाव में झुकने वाला नहीं है बल्कि ईंट का जवाब पत्थर से देगा।

सीमा से मिली तस्वीरों से साफ है कि चीनी सेना (PLA Troops) पूरी तैयारी के साथ घुसपैठ के लिए आई थी। वह अपने साथ बंदूकों के अलावा डंडे लेकर आए थे। डंडों पर खुखरी बंधी हुई थी।

लद्दाख सीमा पर भारत और चीन के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। 7 सितंबर की फायरिंग की घटना के बाद एक बार फिर चीन (China) की सेना ने कायराना हरकत की। पैंगोंग के पास रेजांग ला में चीनी सैनिकों ने फिर से घुसपैठ की कोशिश की।

LAC पर फायरिंग की इस घटना से पहले 1975 में अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर हुई थी, जहां चीनी सैनिकों ने विश्वासघात किया था और भारतीय जवानों पर गोलियां चलाई थीं।

पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर हुई ताजा घटना पर भारतीय सेना (Indian Army) बयान जारी कर चीन (China) की पोल खोल दी है। चीन के दावों को पूरी तरह झुठलाते हुए भारत ने कहा कि पीएलए के जवानों ने उकसावे की कार्रवाई की।

चीन के सैनिकों की तैनाती बढ़ाने से दक्षिणी किनारे पर तनाव काफी बढ़ गया है। चीन की इस ताजा कार्रवाई का जवाब देने के लिए भारतीय सेना ने भी अपनी तैनाती को बढ़ा दिया है।

चीनी ने कहा गया है कि वो अपनी एक इंच जमीन भी नहीं छोड़ सकता है। चीन (China) की सशस्त्र सेना अपनी राष्ट्रीय संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने में पूरी तरह से प्रतिबद्ध, सक्षम और आश्वस्त है।

यह भी पढ़ें