ड्रैगन की एक और नापाक हरकत, रेजांग ला में चीनी सैनिकों ने फिर की घुसपैठ की कोशिश

लद्दाख सीमा पर भारत और चीन के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। 7 सितंबर की फायरिंग की घटना के बाद एक बार फिर चीन (China) की सेना ने कायराना हरकत की। पैंगोंग के पास रेजांग ला में चीनी सैनिकों ने फिर से घुसपैठ की कोशिश की।

China

फाइल फोटो।

भारतीय सेना (Indian Army) ने जब से काला टॉप, हेल्मेट टॉप और पैंगोंग 4 इलाके के कुछ हिस्सों पर अपना कब्जा किया है, तब से ही चीन (China) बौखलाया हुआ है।

लद्दाख सीमा पर भारत और चीन के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। 7 सितंबर की फायरिंग की घटना के बाद एक बार फिर चीन (China) की सेना ने कायराना हरकत की। पैंगोंग के पास रेजांग ला में चीनी सैनिकों ने फिर से घुसपैठ की कोशिश की। जानकारी के मुताबिक, करीब 40-50 सैनिक दोनों ओर से आमने-सामने आ गए।

इस इलाके में भारतीय सेना (Indian Army) जवानों का कब्जा है, लेकिन चीनी सेना के 40-50 सैनिक इनके सामने आ गए। चीन की ओर से कोशिश की गई कि भारतीय जवानों को हटाया जाए और रेजांग ला पर कब्जा कर लिया जाए। हालांकि, चीनी सेना के इस नापाक मंसूबे को भारतीय जवानों ने नाकाम कर दिया।

LAC पर बढ़ते तनाव के बीच चौकन्नी हुई एयरफोर्स, उत्तराखंड सीमा पर लिया हवाई जायजा

दरअसल, भारतीय सेना ने जब से काला टॉप, हेल्मेट टॉप और पैंगोंग 4 इलाके के कुछ हिस्से पर अपना कब्जा किया है, तब से ही चीन (China) बौखलाया हुआ है। क्योंकि ये इलाके युद्ध और किसी भी अन्य वक्त में रणनीतिक तौर पर काफी अहम हैं। ऐसे में चीन की कोशिश है कि इन्हें तुरंत वापस लिया जाए, जिसमें वो सफल नहीं हो पा रहा है और बार-बार भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश कर रहा है।

बता दें कि 7 सितंबर की शाम को चीन भी की ओर से लद्दाख सीमा में घुसपैठ की कोशिश की गई थी, जब भारतीय जवानों ने उन्हें रोका तो PLA के जवानों ने फायरिंग की। हवाई फायरिंग कर भारतीय सेना को डराने की कोशिश की गई, लेकिन भारतीय सेना के जवानों ने संयम बरता और चीनी सैनिकों को वापस भेज दिया।

LAC पर हुई फायरिंग में चीन ने किस समझौते को तोड़ा? यहां जानें पूरा मामला

30 अगस्त की घटना के बाद से ही चीन कई बार घुसपैठ की कोशिश कर चुका है, लेकिन हमारे जवानों की मुस्तैदी की वजह से हर बार उसे नाकामी मिली है। इन हरकतों के बाद भी चीन उल्टा भारत पर ही आरोप लगाने लगता है।

7 सितंबर की फायरिंग वाली घटना के बाद भी चीनी विदेश मंत्रालय, चीनी सेना और चीनी मीडिया ने भारत पर घुसपैठ का आरोप लगाया और फायरिंग की बात कही। लेकिन भारतीय सेना ने अपने बयान में चीन के इस झूठ का पर्दाफाश कर दिया। इसके अलावा, भारतीय सेना (Indian Army) बयान जारी कर चीन (China) की पोल खोल दी है।

ये भी देखें-

चीन के दावों को पूरी तरह झुठलाते हुए भारत ने कहा कि पीएलए के जवानों ने उकसावे की कार्रवाई की। भारतीय सेना ने साफ कहा कि उसने लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल (LAC) पार नहीं की और न ही गोलियां चलाईं। 8 सितंबर को भारतीय सेना ने कहा कि ड्रैगन की सेना ने खुद फायरिंग की और आरोप हम पर लगा रहा है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें