सुर्खियां

मुठभेड़ के बाद जब सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की पड़ताल की तो उन्हें एक नक्सली का शव बरामद हुआ। जिसकी शिनाख्त पांच लाख के इनामी एरिया कमेटी मेंबर मड़कम मुइया के रूप में हुई है।

अनल दा' के नेतृत्व में एक नक्सल समूह ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से पश्चिमी सिंहभूम, खूंटी, रांची और सरायकेला-खरसावां के कई इलाकों में विस्फोटक लगाए हैं।

एनकाउंटर में ग्रेहाउंड का एक जवान घायल हुआ है। जवान को हेलीकाप्टर से जंगल से बाहर निकालकर वारंगल जिले के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि सुरक्षाबल के जवान घटनास्थल और आसपास के क्षेत्र की तलाशी ले रहे हैं।

ते 24 घंटों में लोगों को 76 लाख से ज्यादा वैक्सीन खुराक देने के साथ, भारत का कोरोना वैक्सीनेशन कवरेज बुधवार सुबह तक 158.88 करोड़ तक पहुंच गया है।

बीएसएफ अपने नियमित अभ्यास के तहत गर्मी में 'ऑपरेशन गर्म हवा (Operation Sard Hawa)' और सर्दी में 'ऑपरेशन सर्द हवा' चलाता है। यह अभियान हर साल चलता है और इस दौरान सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जाती है।

मोबाइल नेटवर्क नहीं होने के कारण ताजा जानकारी नहीं मिल सकी है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने तीन तरफ से नक्सलियों को घेर लिया है। 30-40 की तादात में मौजूद नक्सलियों में कई बड़े नक्सल नेता भी मौजूद हैं।

नक्सलियों में से दो की पहचान विश्राम कोंकणी उर्फ मोटा उर्फ सुकरा और कुलेन कोंगाडी के रूप में की गयी है जबकि एक अन्य आरोपी नाबालिग है। पुलिस ने इनके पास से कारतूस, पीएलएफआई का पर्चा, चंदा रसीद, मोबाइल और एक बाइक बरामद की है।

पंडित बिरजू महाराज को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, कालीदास सम्मान और “विश्वरूपम’’ के लिए सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफर और “बाजीराव मस्तानी” के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

गिरफ्तार तीनों आतंकी मददगार (Terrorist Associates) पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करते थे। इनमें से एक पूर्व आतंकी भी शामिल है।

चीन के सैनिकों की यूनिफॉर्म में सामान रखने की सुविधा है‚ जबकि भारतीय सैनिक की यूनिफॉर्म ज्यादा सपाट है इसलिए जरूरत को देखते हुए कॉम्बैट यूनिफॉर्म (combat uniform) डिजाइन की गई है।

भारतीय टीम का नेतृत्व लेह स्थित 14वीं कोर का नये कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्या सेनगुप्ता ने किया है। वहीं चीनी सैनिकों (PLA Troops) का नेतृत्व दक्षिण शिंजियांग सैन्य जिले के चीफ मेजर जनरल यांग लिन ने किया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी दिवाकर ने बताया कि जिले में 50-60 की संख्या में नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्र हुये थे लेकिन खुफिया तंत्र के कारण समय रहते सुरक्षाबलों ने उनके इस मंसूबे को नाकाम कर दिया।

खुफिया सूत्रों और पुलिस की टेक्टिनकल टीम की मदद से जिला पुलिस व सीआरपीएफ के संयुक्त टीम ने छापेमारी करके माओवादी डॉक्टर बेसरा को गिरफ्तार किया है।

फायरिंग की चपेट में आने से तीन सैन्यकर्मी और एक पुलिसकर्मी घायल हो गये। जिन्हें फौरन इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मी रोहित चिब को बचाया नहीं जा सका और वह अस्पताल में ही शहीद हो गये।

पूछताछ में इनका नाम निवेश कुमार निवासी धुर्वा, शुभम कुमार निवासी खूंटी, ध्रुव कुमार निवासी सोनपुर जिला रांची बताया। ये सभी नक्सली प्रतिबंधित नक्सल संगठन पीएचलएफआई के सदस्य हैं।

इन अपराधियों में से दो इकबाल अंसारी व अमिरूल अंसारी ऐसे ही मामले में पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं और जमानत पर बाहर आये हुये थे।

डॉ कुप्पल्ली के अनुसार, ‘डेल्टाक्रोन वास्तविक नहीं है और शायद डेल्टा वैरियेंट के साथ सीक्वेंसिंग आर्टिफैक्ट का नतीजा है। उन्होंने टिप्पणी करते हुये कहा कि संक्रामक रोगों के नाम सेलिब्रिटी कपल की तरह मर्ज नहीं कीजिये।  

यह भी पढ़ें