सरहद पर बीएसएफ का ‘ऑपरेशन सर्द हवा’, 23-28 जनवरी के बीच पाक सीमा पर होगी कड़ी निगरानी

बीएसएफ अपने नियमित अभ्यास के तहत गर्मी में ‘ऑपरेशन गर्म हवा (Operation Sard Hawa)’ और सर्दी में ‘ऑपरेशन सर्द हवा’ चलाता है। यह अभियान हर साल चलता है और इस दौरान सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जाती है।

Operation Sard Hawa

Operation Sard Hawa

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) 23 से 28 जनवरी के बीच भारत-पाकिस्तान सीमा पर ‘ऑपरेशन सर्द हवा (Operation Sard Hawa)’ चलाएगा। बीएसएफ के उपमहानिरीक्षक (उत्तर क्षेत्र) अरुण कुमार सिंह ने इस बाबत जानकारी दी। 

छत्तीसगढ़: सुकमा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ जारी, एक नक्सली ढेर, 30-40 नक्सली के फंसे होने की सूचना

अधिकारी अरुण कुमार के अनुसार, राजस्थान की पाकिस्तान से लगती सीमा पर 23 से 28 जनवरी तक ‘ऑपरेशन सर्द हवा (Operation Sard Hawa)’ के नाम से बीएसएफ का ऑपरेशन चलेगा। इसके तहत सीमा पर तारबंदी के आसपास निगरानी को बढ़ाया जाएगा। मुख्यालय के सभी जवान और अधिकारी इस दौरान सीमा पर रहेंगे और तारबंदी के पास 24 घंटे निगरानी करेंगे।

उपमहानिरीक्षक ने आगे बताया कि सर्दियों के दिनों में कोहरे और धुंध के कारण सीमा पार से घुसपैठ और किसी भी तरह की नापाक हरकत से निपटने के लिए सीमा सुरक्षा बल ‘हाई अलर्ट’ पर आ जाता है।

बीएसएफ अपने नियमित अभ्यास के तहत गर्मी में ‘ऑपरेशन गर्म हवा (Operation Sard Hawa)’ और सर्दी में ‘ऑपरेशन सर्द हवा’ चलाता है। यह अभियान हर साल चलता है और इस दौरान सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जाती है।

साभार: भाषा

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें