आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक और कदम: एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ‘हेलिना’ का सफल परीक्षण

हेलिना मिसाइल (Helina Missile) का ट्रायल संयुक्त रूप से रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ), भारतीय थलसेना और भारतीय वायुसेना के वैज्ञानिकों की टीम द्वारा किया गया।

Helina Missile

Helina Missile Test, Photo Credit: @DRDO

आत्मनिर्भर भारत के तहत रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने एक और कीर्तिमान स्थापित किया है। सोमवार को डीआरडीओ ने एक हेलीकॉप्टर के माध्यम से टैंक विध्वंसक मिसाइल हेलिना (Helina Missile) का सफल ट्रायल किया। 

दिल्ली क्राइम ब्राच के हत्थे चढ़ा दो दशक से फरार नक्सली, बिहार पुलिस अधिकारी की हत्या के बाद से था फरार

रक्षा मंत्रालय के अनुसार, हेलिना मिसाइल (Helina Missile) का ट्रायल संयुक्त रूप से रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ), भारतीय थलसेना और भारतीय वायुसेना के वैज्ञानिकों की टीम द्वारा किया गया। इस ट्रायल को एक अत्याधुनिक हल्के हेलीकॉप्टर से किया गया और मिसाइल को एक प्रतिकृति टैंक लक्ष्य पर सफलतापूर्वक दागा गया।

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, हेलिना मिसाइल (Helina Missile) एक ‘इमेजिंग इन्फ्रा-रेड’ कौशल तकनीक से गाइडेड है।  ये मिसाइल दुनिया के सबसे उन्नत टैंक रोधी हथियारों में से एक है। 

इस खास मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना के वैज्ञानिकों के साथ डीआरडीओ की टीम को बधाई दी। 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें