Naxal Attack

झारखंड के दुमका जिला पुलिस की मेहनत रंग ला रही है। इसी का नतीजा है कि कई वारदातों में शामिल तीन इनामी नक्सलियों (Naxalites) ने 24 जनवरी को पुलिस सभागार में सशस्त्र सीमा बल (SSB) के आइजी संजय कुमार के सामने हथियारों के साथ आत्मसमर्पण किया।

नक्सलियों ने 24 जनवरी की सुबह बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के नक्सल प्रभावित लोगों पहाड़ की तलहटी पर बसा पिंडरा गांव में आतंक मचाया।

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित 13 जिलों में नक्सलवाद (Naxalism) की पकड़ लगातार कमजोर हो रही है। पिछले पांच सालों में कई बड़े नक्सली नेता या तो मारे गए या गिरफ्तार कर लिए गए या फिर उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया।

झारखंड के रांची में 5 लाख के इनामी नक्सली (Naxali) ने आत्मसमर्पण कर दिया। नक्सली संगठन टीपीसी (TPC) के सब जोनल कमांडर वासुदेव गंझू उर्फ गोपाल गंझू ने 23 जनवरी को रांची एसएसपी अनीश गुप्ता के सामने सरेंडर किया।

केन्द्रीय सुरक्षा बल (CRPF), डीआरजी (DRG) और जिला बल के जवान कटेकल्याण थाने से गस्त पर निकले थे। मुखबिर की सूचना पर नक्सली हिड़मा पोडियामी को सुरक्षाबलों ने कटेकल्याण थाना क्षेत्र के चिकपाल, तेलम, टेटम के जंगलों से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।

नक्सल (Naxal) घटनाओं की वजह से चर्चा में रहने वाला छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का नारायणपुर जिला वित्तीय समावेशन और कौशल विकास के क्षेत्र में देश के आकांक्षी जिलों की सूची में नंबर वन पर पहुंच गया है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय के वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के. विजय कुमार 21 जनवरी को छत्तीसगढ़ पहुंचे। उन्होंने छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के नक्सल ऑपरेशन से जुड़े आला अधिकारियों से मुलाकात की।

छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल (Naxal) प्रभावित इलाके में शांति के लिए 'रन फॉर पीस' का आयोजन किया गया है। राज्य के नारायणपुर जिले में 8 फरवरी को 'अबुझमाड़ पीस हाफ मैराथन' दौड़ का आयोजन किया जा रहा है।

नक्सलवाद (Naxalism) के खिलाफ सरकार, प्रशासन और सुरक्षाबल लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए बड़े खतरों में एक लाल आतंक का सफाया करना सरकार का मकसद है।

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस ने चार नक्सलियों (Naxali) को गिरफ्तार किया। जिले के धुर नक्सल ग्रस्त चिंतलनार थाना क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबल के जवानों ने इन्हें गिरफ्तार करने में सफलता पाई

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कोंडागांव जिले के मर्दापाल इलाके में पुलिस ने सर्चिंग के दौरान एक इनामी नक्सली (Naxali) को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। बताया जा रहा है कि यह नक्सली आधा दर्जन से अधिक संगीन मामलों का आरोपी है।

गिरफ्तार नक्सलियों (Naxals) में बारुण थाना के टेंगरा गांव निवासी पप्पू शर्मा, मुफस्सिल थाना के मुंशी बिगहा गांव का रहने वाला सुनील चंद्रवंशी, बदल बिगहा गांव के दशरथ यादव और शिवगंज निवासी राजू साव शामिल हैं।

कभी नक्सली (Naxal) आतंक के साए में रहे उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में में इस बार गणतंत्र दिवस परेड के दौरान रंगरूटों के बूटों की आवाज सुनाई देगी। इस बार गणतंत्र दिवस की परेड विकास से अछूते नक्सल प्रभावित नौगढ़ इलाके में होगी।

छत्तीसगढ़ सरकार ने राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा में 12 जुलाई, 2009 में हुए नक्सली हमले की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया है। इस हमले में राजनांदगांव जिले के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार चौबे (Vinod Kumar Chaubey) सहित 29 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।

छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है। जवानों ने एक महिला नक्सली (Naxali) को ढेर कर दिया है।

छत्तीसगढ़ में होने वाले पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने के लिए राज्य में नक्सलियों की हलचल बढ़ गई है। लोगों में दहशत फैलाने के लिए नक्सली आए दिन अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने की कोशिश करते रहते हैं।

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में भाकपा (माओवादी) संगठन के हार्डकोर नक्सली (Naxali) सुबोध बैठा ने 17 जनवरी को आत्मसमर्पण कर दिया। समाज की मुख्य धारा से जुड़ने के लिए उसने यह फैसला लिया।

यह भी पढ़ें