गिरफ्तार नक्सलियों (Naxalites) की पहचान गोविंद मांझी, प्रकाश कुमार दास और उत्तम तिड़ू उर्फ दाऊद के तौर पर हुई है। इनमें से नक्सली गोविंद के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी सहयोगियों (Terrorist Associates) को हिरासत में लिया है, जिनकी पहचान पुलवामा जिले के ओवैस अल्ताफ निवासी जांदवाल, आकिब मंजूर निवासी गुडुरा और वसीम अहमद पंडित निवासी करीमाबाद के तौर पर हुई है

बीजबेहाड़ा चेकपोस्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मी हर आने-जाने की तलाशी ले रहे थे। तभी एक संदिग्ध शख्स चेकपोस्ट को देखते ही दबे पाँव भागने की कोशिश करने लगा। सुरक्षाबलों ने उस शख्स को दौड़ाकर दबोच लिया।

मारे गये आतंकी की पहचान अभी नहीं हो पाई है। हालांकि अभी भी 2-3 तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। तुर्कवांगम में सुरक्षाबलों का ये अभियान जारी है, जल्द ही बड़ी कामयाबी हाथ लग सकती है। 

मारे गये तीन नक्सलियों में से दो की पहचान टीएसपीसी के जोनल कमांडर जितेंद्र यादव और चंचल सिंह के तौर पर की गई है लेकिन तीसरे नक्सली की अभी पहचान नहीं हो पाई है। 

पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि जिले के कामडारा थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले टुरूंडू गांव में प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई का एक कुख्यात नक्सली अपने गांव टुरूंडू सरनाटोली से बाहर देखा गया है।

गिरफ्तारी के बाद पुलिसिया छानबीन में नक्सली रामदुलारे (Naxali Ramdulare) ने कई अहम जानकारियां साक्षा की हैं। जिसके आधार पर जिले में एरिया डोमिनेशन व छापेमारी की कार्रवाई लगातार जारी है।

दोपहर करीब एक बजे 8 वर्दीधारी हथियारबंद नक्सलियों (Naxalites) का एक समूह घटनास्थल पर पहुंचा और काम बंद करने की धमकी देकर निर्माण कार्य में लगे पांच वाहनों को जलाकर राख कर दिया।

पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा के मुताबिक, रविवार को हुई मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से हथियार भी बरामद किए गए थे। इस दौरान सुरक्षाबलों को घटनास्थल से चूड़ियों के टूकड़े भी मिली हैं।

पिछले कुछ महीनों में जिले में प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे पुना नर्कोम अभियान के तहत इनामी सहित करीब 200 नक्सलियों ने हिंसा छोड़ मुख्य धारा में लौट चुके हैं।

गिरफ्तार नक्सली ने ही पिछले महीने जनवरी के अंतिम सप्ताह में नक्सल प्रतिरोध सप्ताह के दौरान गिरिडीह में कई नक्सल घटनाओं को अपने साथियों के साथ अंजाम दिया था।

नक्सली बुधराम (Naxalite Budhram) ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पिछले 7 जनवरी को बाक्साइट की खदान पर काम में लगी 27 वाहनों को जला कर राख कर दिया था।

श्रीगुफवाड़ा इलाके में पुलिस नाके पर तैनात जवानों ने एक बाइक पर सवार होकर जा रहे तीन लोगों को रोका। लेकिन ये तीनों पुलिस को देखते ही भागने लगे। जिन्हें मुस्तैद पुलिस ने दौड़ा कर दबोच लिया।

सभी नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी और सीआरपीएफ के डीआईजी विनय कुमार सिंह की मौजूदगी में अपने हथियार डाल दिये इनके खिलाफ जवानों के खिलाफ हमले सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

हजारीबाग जिले के कटकमदाग में नक्सली घटना में एक वाहन में आग लगा दी गयी और इस घटना में गिरफ्तार नक्सली बलवंत (Naxalite Balwant) भी शामिल था।

लता जी (Lata Mangeshkar) को 6 बार फिल्म फेयर और तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। इसके अलावा लता मंगेशकर को वर्ष 1969 में पदमभूषण, 1997 में राजीव गांधी सम्मान,1999 में पदमविभूषण जैसे कई सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।

सुरक्षाबलों ने तीनों घुसपैठियों के पास से करोड़ो रुपये के 36 किलो ड्रग्स बरामद किये हैं। फिलहाल स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है अपनी जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें