झारखंड: गुमला में पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात नक्सली बुधराम, खदान कार्य में लगे दो दर्जन वाहनों को इसने ही लगाया था आग

नक्सली बुधराम (Naxalite Budhram) ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पिछले 7 जनवरी को बाक्साइट की खदान पर काम में लगी 27 वाहनों को जला कर राख कर दिया था।

Naxalite Budhram arrested

Jharkhand: Hardcore Naxalite Budhram arrested by Gumla Police. II Pic Credit: @Hindustan

झारखंड में गुमला जिले में पुलिस ने गुरदारी थानाक्षेत्र से एक कुख्यात नक्सली बुधराम (Naxalite Budhram) को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसके खिलाफ कुंजामपाठ माइन्स में लगे वाहनों को आग लगाने का आरोप है।   

झारखंड: लातेहार में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, अंधेरे का फायदा उठाकर ढाई दर्जन नक्सली फरार

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गुरुवार को पुलिस ने खूफिया सूत्रों के आधार पर कार्रवाई करते हुये प्रतिबंधित नक्सल संगठन सीपीआई(एम) का सक्रिय सदस्य नक्सली बुधराम उरांव (Naxalite Budhram) को गिरफ्तार कर लिया। ये जिले के कुजाम थानाक्षेत्र के गढ़ा गांव  का रहने वाला  है। 

गिरफ्तारी के बाद पुलिसिया पूछताछ में नक्सली बुधराम (Naxalite Budhram) ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पिछले 7 जनवरी को कुजाम इलाके में स्थित बाक्साइट की खदान पर काम में लगी 27 वाहनों को जलाने की बात स्वीकार की। 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें