
Pic Credit: @Hindustan
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में लोन वर्राटू अभियान (घर वापसी) के तहत सुरक्षाबलों के सामने तीन नक्सलियों (Naxalites) ने आत्मसमर्पण कर दिया है। इनमें एक-एक लाख के दो इनामी नक्सली भी शामिल हैँ।
झारखंड: खूंटी जिले में सुरक्षाबलों ने हथियार के साथ PLFI के तीन नक्सलियों (Naxalites) को दबोचा, मौके से 2 नक्सली फरार
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार नक्सलियों (Naxalites) में प्रतिबंधित नक्सल संगठन डीएकेएमएस का सदस्य माड़वी देवा के साथ मिलिशिया के दो सदस्य मुचाकी नंदा और सोढ़ी लखमा शामिल हैं। सभी नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी और सीआरपीएफ के डीआईजी विनय कुमार सिंह की मौजूदगी में अपने हथियार डाल दिये। इन सभी पर सुरक्षाबलों पर हमले और सड़क मार्ग ध्वस्त करने सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
गौरतलब है कि पूरे राज्य में सुरक्षाबलों द्वारा लगातार नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इसी से प्रभावित होकर और नक्सल संगठन में हो रही भेदभावपूर्ण नीति से खफा होकर बड़ी संख्या में नक्सली (Naxalites) हिंसा छोड़ मुख्यधारा में जुड़ने के लिए आत्मसमर्पण कर रहे हैं। इसके लिए प्रशासन बाकायदा इन नक्सलियों को प्रोत्साहन राशि के साथ पुनर्वास के तमाम योजनाओं का भी लाभ भी दे रही है। दंतेवाड़ा जिले में लोन वर्राटू अभियान के तहत करीब 18 महीनों में 515 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App