जम्मू कश्मीर: रामगढ़ सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था एक पाकिस्तानी, BSF ने किया ढेर

इस घटना के बाद मृतक के शव को कब्जे में ले लिया गया है। जिसके पास से पाकिस्तानी मुद्रा के 200 रुपये मिले हैं। वहीं ऐसा माना जा रहा है कि मारे गये घुसपैठिये की मानसिक हालत ठीक नहीं थी।

Pakistani intruder

प्रतिकात्मक तस्वीर

जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में इंटरनेशनल बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक पाकिस्तानी (Pakistani) घुसपैठिए को मार गिराया। हालही में दोनों देशों के बीच हुये सीजफायर समझौते के बाद ये सरहद पर पाकिस्तान की तरफ से की गई पहली घटना है।

बिहार: गया में नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों का एनकाउंटर, जवानों ने 4 मोस्टवांटेड नक्सलियों को मार गिराया

सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार शाम रामगढ़ सेक्टर में सरहद पार से एक पाकिस्तानी (Pakistani) घुसने की कोशिश कर रहा था और बीएसएफ (BSF) द्वारा कई बार चेतावनी देने के बावजूद नहीं रुका। तब जवानों ने उसे मार गिराया।

अधिकारी के मुताबिक, इस घटना के बाद मृतक के शव को कब्जे में ले लिया गया है। जिसके पास से पाकिस्तानी मुद्रा के 200 रुपये मिले हैं। वहीं ऐसा माना जा रहा है कि मारे गये घुसपैठिये की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। हालांकि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे पाकिस्तानी (Pakistani) रेंजरों को सौंपा जा सकता है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें