
Photo Credit: @ANI
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों (Terrorists) के बीच मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराया गया है। कई घंटे चली इस मुठभेड़ में पहले दो आतंकियों के मारे जाने की खबर आई थी, लेकिन थोड़ी ही देर में सुरक्षाबलों ने बाकी बचे दो और आतंकियों का मार गिराया।
महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में नक्सलियों ने पार की सारी हदें, मुखबिरी के आरोप में दो लोगों को उतारा मौत के घाट
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, खुफिया सूत्रों से जानकारी मिलने के सेना, सीआरपीएफ और जिला पुलिस के जवानों की एक संयुक्त टीम बनाकर शोपियां के जैनापोरा इलाके के बडीगाम में छानबीन के लिए भेजा गया। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि सुरक्षाबलों ने आतंकियों (Terrorists) को आत्मसमपर्ण करने का ऑफर भी दिया लेकिन आतंकियों की गोलीबारी जारी रही।
#UPDATE | Two more terrorists were killed in the encounter (Total 4). Search operation going on. Further details shall follow: Police
— ANI (@ANI) April 14, 2022
पुलिस अधिकारियों ने आगे बताया कि घंटो चली इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पहले दो आतंकियों (Terrorists) को मार गिराया। वहीं थोड़ी ही देर बाद वहां मौजूद दो आतंकी भी मारे गये। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि इलाके में कुछ और आतंकी छिपे हो सकते हैं जो मुठभेड़ के दौरान छिप गये हैं। उनकी तलाश के लिए सुरक्षाबलों ने अपना सर्च ऑपरेशन जारी रखा है।
J&K | We got info that 4-5 terrorists are hiding in the Badigam village of Shopian dist. We started an operation with the Army and during the search, firing started. So far 4 local LeT terrorists have been killed. Search for another underway: Vijay Kumar, IGP, Kashmir pic.twitter.com/O69fjhB11e
— ANI (@ANI) April 14, 2022
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुठेभड़ के बाद घटनास्थल से सुरक्षाबलों ने ऑटोमेटिक हथियार के साथ गोला-बारूद व कुछ अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। वहीं अभी तक मारे गये स्थानीय आतंकियों (Terrorists) की पहचान नहीं हो पाई है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App