Article 370: अमेरिका की पाकिस्तान को नसीहत- भारत को धमकी ना दे, आतंकवाद के खिलाफ करे कार्रवाई

Article 370 खत्म किए जाने को लेकर भारत को गीदड़भभकी देने वाला पाकिस्तान (Pakistan) अब मुसीबत में फंस गया है। अमेरिका (America) ने पाकिस्तान को दो टूक हिदायत दी है कि वह अपनी सरजमीन पर आतंकवाद के खिलाफ कारर्वाई करे ना कि भारत को धमकी दे।

Article 370

Article 370 खत्म किए जाने को लेकर भारत को गीदड़भभकी देने वाला पाकिस्तान (Pakistan) अब मुसीबत में फंस गया है। अमेरिका (America) ने पाकिस्तान को दो टूक हिदायत दी है कि वह अपनी सरजमीन पर आतंकवाद के खिलाफ कारर्वाई करे ना कि भारत को धमकी दे।

अमेरिका की ये नसीहत इसलिए भी अहम है क्योंकि ये पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ कूटनीतिक रिश्‍तों में कमी करने के फैसले के ठीक बाद आया है। बता दें कि भारत के Article 370 और आर्टिकल 35A हटाने और जम्‍मू-कश्‍मीर के दो हिस्‍सों में विभाजन की घोषणा के जवाब में पाकिस्तान ने ना सिर्फ भारत के राजदूत को वापस भेजा बल्कि द्विपक्षीय कारोबार को रोकने का भी ऐलान कर दिया था। साथ ही पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने कहा था कि भारत को इस फैसले का अंजाम भुगतना होगा। जिस पर लताड़ लगाते हुए अमेरिका ने कहा कि वह देश में पनपने वाले आतंकी ढांचे के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करके दिखाए।

पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिक को भेजा वापस, द्विपक्षीय कारोबार भी रोका

अमेरिका की ये नसीहत अमेरिकी हाउस अफेयर्स कमेटी के एक बयान में सामने आई है। इस कमेटी के चेयरमैन एलिएट एल एंगेल और सीनेटर बॉब मेनेंडेज ने साझा बयान जारी कर यह बात कही। बॉब सीनेट फॉरेन रिलेशंस कमेटी के रैंकिंग मेंबर हैं। बयान में कहा गया, ”दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र होने के नाते भारत के समक्ष अपने सभी नागरिकों की सुरक्षा और समान अधिकारों को प्रोत्‍साहित करने का दायित्‍व है। इसी तरह सबके लिए हर तरह की स्‍वतंत्रता सुनिश्चित करना, सूचना की उपलब्‍धता और कानून के मुताबिक सबके समान संरक्षण को दिखाने का मौका है। पारदर्शिता और राजनीतिक सहभागिता प्रतिनिधिक लोकतंत्र के आधारस्‍तंभ हैं। हमें उम्‍मीद है कि भारत सरकार जम्‍मू-कश्‍मीर में इन सिद्धांतों का अनुपालन करेगी।”

साथ ही इस बयान में पाकिस्‍तान को हिदायत देते हुए कहा गया है कि नियंत्रण रेखा (LoC) पर घुसपैठ को समर्थन समेत पाकिस्‍तान को किसी भी तरह की बदले की कार्रवाई से बचना चाहिए। इसके साथ ही पाकिस्‍तानी जमीन पर पनपने वाले आतंकी ढांचे के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करके दिखाना चाहिए।

राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद हट गया Article 370, अब कानूनी तौर किया जा सकेगा लागू

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर से Article 370 और 35A हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ उकसावे वाले कदम उठा रहा है। पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के मसले पर नया शिगूफा छोड़ा है। पाकिस्तान ने भारत के साथ द्विपक्षीय कारोबार को खत्म करने का फैसला लिया है। साथ ही पाकिस्तान में स्थित भारतीय दूतावास से भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को भारत वापस भेजने का निर्णय लिया है।

इतना ही नहीं, पाकिस्तान ने फैसला लिया है कि वह जम्मू कश्मीर के मसले को लेकर संयुक्त राष्ट्र जाएगा। वहीं, 15 अगस्त यानी भारत के स्वतंत्रता दिवस को काला दिवस के रूप में मनाएगा। पाकिस्तान ने कहा है कि वह भारत के साथ रिश्ते की समीक्षा करेगा। बुधवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने नेशनल सिक्योरिटी कमिटी (NSC) की बैठक बुलाई थी, जिसमें ये फैसले हुए। उम्मीद है अमेरिकी नसीहत से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की अक्ल ठिकाने आ जाएगी।

बिल हिंदुस्तान में पास हुआ, हड़कंप मचा पाकिस्तान में

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें