Rajnath Singh

इस बैठक में भारतीय पक्ष का नेतृत्व विदेशमंत्री एस जयशंकर और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) करेंगे। दोनों देशों के बीच ये बैठक ऐसे समय हो रही है‚ जब भारत का चीन के साथ सीमा पर गतिरोध जारी है।

अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्‍पर और विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो सोमवार दोपहर भारत पहुंच गए हैं। ये यात्रा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि अमेरिका में चुनाव होने हैं।

राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग के सुकना युद्ध स्मारक में शस्त्र पूजा की। इस मौके पर उन्होंने श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

राजनाथ ने कहा, 'इन पुलों के निर्माण से सैन्य और नागरिक परिवहन की सुविधा बढ़ेगी।' बता दें कि 44 पुलों में से 22 पुल चीन सीमा के पास हैं।

राजनाथ ने बताया, चीन (China) ने एलएसी पर बड़ी संख्या में सैनिक टुकड़ियां और गोला बारूद जमा किया है। भारतीय सेना ने भी अपनी तैनाती को बढ़ा दिया है।

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने 7 सितंबर को स्वदेशी स्क्रैमजेट प्रोपल्शन सिस्टम का उपयोग कर हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डेमोनट्रेटर वाहन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।

राजनाथ सिंह ने कहा कि अब रक्षा क्षेत्र में उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा। इसे रक्षा के क्षेत्र में भारत का बड़ा कदम माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें