मणिपुर: सुरक्षाबलों ने अलग-अलग जिलों से पीएलए के दो आतंकियों को धर-दबोचा, इनके खिलाफ कई मामले दर्ज

सुरक्षाबलों ने सोमवार को इंफाल ईस्ट जिले के लाइरेनपेट इलाके से एक आतंकी को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरे आतंकी को तेंगनुपाल जिले के रिंगपाम गांव से पकड़ा गया।

Terrorists

Photo Credit: @ImphalFreePress

देश के पूर्वोत्तर राज्यों में से एक मणिपुर में सुरक्षाबलों ने अपने एंटी-टेरेरिज्म के तहत कार्रवाई करते हुये प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के दो आतंकियों (Terrorists) को गिरफ्तार किया गया है।

झारखंड: हजारीबाग में सुरक्षाबलों ने तीन वांछित नक्सलियों को धर-दबोचा, हथियार व गोला-बारूद भी बरामद

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, असम राइफल्स के जवानों के साथ पुलिसकर्मियों की संयुक्त टीम ने सोमवार को इंफाल ईस्ट जिले के लाइरेनपेट इलाके से एक आतंकी को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरे आतंकी को तेंगनुपाल जिले के रिंगपाम गांव से पकड़ा गया।

अधिकारियों ने बताया कि इन दोनों आतंकियों (Terrorists) को गिरफ्तार करने के बाद स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। इनके खिलाफ विभिन्न थानाक्षेत्रों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें