महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में नक्सलियों ने पार की सारी हदें, मुखबिरी के आरोप में दो लोगों को उतारा मौत के घाट

अधिकारियों ने बताया कि ऐसी आशंका है कि इनकी हत्या बुधवार की देर रात या गुरुवार को तड़के गोली मारकर की गयी है। उन्होंने कहा कि विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है।

Naxalites

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में अलग-अलग मामलों में पुलिस का मुखबिर होने के संदेह में नक्सलियों (Naxalites) ने दो ग्रामीणों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। 

झारखंड: लातेहार में IED विस्फोट की चपेट में आने से महिला का पैर उड़ा, सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की थी नक्सली साजिश

पुलिस अधिकारी के अनुसार, मरने वालों की उम्र 20 साल है और उन्हें बुधवार की देर रात गोरकुट्टा और झरईवाड़ा इलाके से उठाया गया। दोनों इलाके एक दूसरे के नजदीक स्थित हैं।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पुलिस को इस बात की आशंका है कि दोनों हताहतों को नक्सलियों (Naxalites) के समूह ने उठाया था क्योंकि उनमें से एक पूर्व नक्सली था जिसने आत्मसमर्पण कर दिया था।

अधिकारियों ने बताया कि ऐसी आशंका है कि इनकी हत्या बुधवार की देर रात या गुरुवार को तड़के गोली मारकर की गयी है। उन्होंने कहा कि विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है।

साभार: भाषा

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें