Gadchirol

कांस्टेबल को दाहिनी जांघ में गोली लगी थी और अस्पताल में उसकी सर्जरी की गई। पुलिस ने कहा कि नक्सलियों (Naxalites) की तलाश में भामरागढ़ जंगल में सर्च ऑपरेशन जारी है। 

नक्सली वाड्डे कंपनी नंबर दस में क्षेत्रीय समिति के सदस्य के रूप में काम कर रहा था और वह 2020 में कोटी गांव में पुलिसकर्मी दुष्यंत पंढारी नंदेश्वर की नृशंस हत्या में शामिल था।

नर्मदा एक्का (Naxali Narmada Ekka) को 11 जून, 2019 को पति किरण उर्फ ​​सुधाकर के साथ गढ़चिरौली नक्सल हमले में उनकी कथित भूमिका के लिए पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

अधिकारियों ने बताया कि ऐसी आशंका है कि इनकी हत्या बुधवार की देर रात या गुरुवार को तड़के गोली मारकर की गयी है। उन्होंने कहा कि विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है।

नक्सली दीपक तीन हत्याओं, आठ मुठभेड़ों और आगजनी की दो घटनाओं में शामिल था। उसने घात लगाकर छह हमले भी किए थे, जिनमें छत्तीसगढ़ के तमाम इलाकों में 31 पुलिसकर्मियों की मौत हुई थी।

नक्सल सहयोगियों (Naxal Associates) के पास से 10 बंडल कॉर्डेक्स तार व अन्य सामान बरामद की गई है। कॉर्डेक्स तार से ही बैरल ग्रेनेड, लांचर, हैंड ग्रेनेड और आईईडी सहित अन्य विस्फोटक सामान बनाया जाता है।

मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि उन्हें पहले भी ऐसी धमकियां मिलती रही हैं। लेकिन गढ़चिरौली का संरक्षक मंत्री होने के नाते जिले की देखभाल करना मेरा कर्तव्य है। हमारा उद्देश्य जिले का सर्वांगीण विकास करना व इसे मुख्यधारा में लाना है।

नक्सलियों के अचानक हमले में पुलिस के तीन जवान घायल  हो गयें जिन्हें इलाज के लिए फौरन हेलीकॉप्टर से नागपुर भेजा गया। हालांकि उपचार के दौरान तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गये।

दोनों नक्सली पिछले दो सालों के दौरान कथित तौर पर तीन एनकाउंटर में शामिल रहे हैं। गिरफ्तार नक्सलियों पर प्रशासन ने पहले से ही दो-दो लाख का इनाम घोषित कर रखा है।

नक्सली मगरू कुछ महीने पहले गढ़चिरौली जिले के बर्गी में सशस्त्र पुलिस चौकी पर हमले और उप-सरपंच रामा तलंदी की हत्या में भी शामिल था।

यह भी पढ़ें