जम्मू कश्मीर: सोपोर में CRPF बंकर पर बम फेंकने वाली महिला गिरफ्तार, लश्कर-ए-तैयबा से संबंध

गिरफ्तार महिला ने सीआरपीएफ (CRPF) के बंकर पर पेट्रोल बम फेंका था। इस हमले में एक सीआरपीएफ व एक पुलिस जवान घायल हो गये। बताते चलें कि हमलावर के खिलाफ यूएपीए के तहत तीन मामले दर्ज हैं।

CRPF

Woman who hurled petrol bomb at CRPF bunker in Sopore arrested. II Pic Credit: @TheKashmirWalla

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के पास सोपोर इलाके में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक बंकर पर पेट्रोल बम फेंकने वाली महिला को सुरक्षाबलों ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। 

झारखंड: खूंटी पुलिस को मिली बड़ी राहत, हार्डकोर नक्सली बुधु ने किया सरेंडर

कश्मीर जोन के आईजीपी विजय कुमार के अनुसार, गिरफ्तार महिला की पहचान हसीना अख्तर के तौर पर हुई है, जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की एक ओवरग्राउंड वर्कर है।

आईजीपी ने आगे बताया कि गिरफ्तार महिला ने सीआरपीएफ (CRPF) के बंकर पर पेट्रोल बम फेंका था। इस हमले में एक सीआरपीएफ व एक पुलिस जवान घायल हो गये। बताते चलें कि हमलावर के खिलाफ यूएपीए के तहत तीन मामले दर्ज हैं।

साभार: आईएएनएस

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें