पाकिस्तान ने फिर अलापा कश्मीर का राग, PM इमरान बोले- हम शांति के 2 कदम बढ़ाने को तैयार

पाकिस्तान (Pakistan) एक बार फिर कश्मीर का मसला उठा रहा है। इस बार ये मसला खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने उठाया है।

Imran Khan

इमरान ने कहा कि कश्मीर की नई पीढ़ी लड़ाई लड़ रही है। पाकिस्तान उनके साथ है। पाकिस्तान (Pakistan) अपनी ओर से शांति के 2 कदम बढ़ाने को तैयार है।

नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) एक बार फिर कश्मीर का मसला उठा रहा है। इस बार ये मसला खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने उठाया है। इमरान खान ने ट्वीट किया है कि भारत ने कश्मीर में बीते 7 दशकों से लोगों की आवाज को दबाया है लेकिन पाकिस्तान हमेशा ही कश्मीर के लोगों का साथ देगा।

शुक्रवार को इमरान खान (Imran Khan) ने कश्मीर को लेकर कई ट्वीट किए और कहा कि पाकिस्तान, UN (संयुक्त राष्ट्र) के नियमों के तहत कश्मीर मसले का हल चाहता है।

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान का असर, 10 लाख के 2 इनामी समेत 5 नक्सलियों ने किया सरेंडर

इमरान ने कहा कि कश्मीर की नई पीढ़ी लड़ाई लड़ रही है। पाकिस्तान उनके साथ है। पाकिस्तान (Pakistan) अपनी ओर से शांति के 2 कदम बढ़ाने को तैयार है।

हालांकि भारत अपनी तरफ से ये बात पहले ही साफ कर चुका है कि जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा है, और ये चर्चा का विषय नहीं है।

बता दें कि कुछ दिन पहले पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने भी ये कहा था कि क्षेत्र के सभी विवादों का निपटारा शांति के साथ होना चाहिए।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें