छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान का असर, 10 लाख के 2 इनामी समेत 5 नक्सलियों ने किया सरेंडर

Dantewada: नक्सलियों ने सीआरपीएफ के डीआईजी, एसपी और अन्य अधिकारियों के सामने सरेंडर किया। 74 इनामी समेत 293 नक्सली मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं।

Dantewada

सांकेतिक तस्वीर।

Dantewada: नक्सलियों ने सीआरपीएफ के डीआईजी, एसपी और अन्य अधिकारियों के सामने सरेंडर किया। दंतेवाड़ा में अब तक 74 इनामी समेत 293 नक्सली मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं।

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। ताजा मामला दंतेवाड़ा जिले का है। यहां लोन वर्राटू अभियान के तहत 5 नक्सलियों ने गुरुवार को सरेंडर किया है। इन नक्सलियों में 10 लाख के 2 इनामी नक्सली भी शामिल हैं।

नक्सलियों ने सीआरपीएफ के डीआईजी, एसपी और अन्य अधिकारियों के सामने सरेंडर किया। दंतेवाड़ा में अब तक 74 इनामी समेत 293 नक्सली मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं।

Coronavirus: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 1 करोड़ 8 लाख के पार, दिल्ली में आए 158 नए केस

जिन इनामी नक्सलियों ने गुरुवार को सरेंडर किया, उनमें भैरमगढ़ एरिया कमेटी के कमांडर (एसीएम) गंगू उर्फ लखन कुडाम और महिला नक्सली लक्ष्मी उर्फ सन्नी ओयाम हैं। इन दोनों पर 5-5 लाख रुपए का इनाम था। इसके अलावा 3 मिलिशिया सदस्यों ने सरेंडर किया, इनमें हेमला बंडी उर्फ काया ड़ेंगा, कोषा मड़काम, माड़वी हिड़मा उर्फ छेवटा शामिल हैं।

सरेंडर करने वाले इन नक्सलियों पर आर्म्स एक्ट, हत्या, आगजनी और लूटपाट समेत कई मामले दर्ज थे। बता दें कि दंतेवाड़ा (Dantewada) में नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें