
पाकिस्तान ने लद्दाख से सटे अपने एयरबेस पर फाइटर जेट तैनात करने शुरू कर दिए हैं।
पाकिस्तान ने लद्दाख से सटे अपने एयरबेस पर फाइटर जेट तैनात करने शुरू कर दिए हैं। 10 अगस्त को पाकिस्तानी वायुसेना के तीन सी-130 परिवहन विमानों को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख सीमा के पास पाकिस्तान के स्कार्दू हवाई अड्डे पर तैनात किया गया है। इस खबर के सामने आने के बाद संबंधित भारतीय एजेंसियां सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तानियों की आवाजाही पर कड़ी नजर रख रही हैं। खबरों के अनुसार, जेएफ-17 फाइटर जेट को भी स्कर्दू एयरफील्ड में तैनात किया जा सकता है। इसके अलावा जिन सामग्रियों को एयरबेस के पास पहुंचाया गया है वे फाइटर जेट से जुड़ी हुई हैं।
वहीं, कुछ सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान जल्द ही इस एयरबेस के पास अपनी वायुसेना की एक्सरसाइज भी कर सकता है, जिसमें पाकिस्तानी सेना भी शामिल होगी। यही कारण है कि वह अपने विमान स्कर्दू में शिफ्ट कर रहा है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से लगातर पाकिस्तान की बौखलाहट देखी जा रही है। इस बौखलाहट में पाकिस्तान कई भारत विरोधी कदम उठा रहा है। खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकारी सूत्रों के मुताबिक, भारत पाक की हरकतों पर बारीकी से नजर रखे हुए है।
पढ़ें: अब विकास की बारी… रिलायंस समूह ने जम्मू-कश्मीर में निवेश पर दिखाई दिलचस्पी
खुफिया विभाग ने वायुसेना और सेना को विमानों की तैनाती के बारे में अलर्ट भेज दिया है। स्कर्दू पाकिस्तान का एक फॉर्वर्ड ऑपरेटिंग बेस है। वह इसका इस्तेमाल बॉर्डर पर आर्मी ऑपरेशन को सपोर्ट करने के लिए करता है। पाकिस्तान द्वारा किसी भी संभावित खतरे को देखते हुए भारतीय सेना और वायुसेना भी पूरी तरह से तैयार हैं। भारत की खुफिया एजेंसियां पाकिस्तान की हर हरकत पर नजदीक से नजर बनाए हुए हैं। सीमा पर भी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।
सेना, वायुसेना और नौसेना अपनी ताकत में लगातार इजाफा कर रही है। इस बाबत रक्षा खरीदारियों में भी तेजी देखी जा रही है। उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर को लेकर भारत सरकार फैसले के बाद पाकिस्तान को उम्मीद थी कि संयुक्त राष्ट्र इस मामले पर उसकी कुछ मदद करेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। संयुक्त राष्ट्र ने मामले में हस्तक्षेप करने से मना कर दिया था। अमेरिका, चीन, रूस आदि देशों ने भी इस मुद्दे पर पाकिस्तान का साथ नहीं दिया।
पढ़ें: खत्म हो रहा माओवाद आंदोलन, अस्तित्व बचाने के लिए लेवी वसूल रहे बड़े नक्सली नेता
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App