
Photo Credit: @GreaterKashmir
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र में बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकी (Terrorists) मारे गये हैं। इन आतंकियों के पास से हथियार भी बरामद किया गया है।
झारखंड: चाईबासा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, कई कांडों का मास्टरमाइंड नक्सली डागुर गिरफ्तार
जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मुठभेड़ में मारे गये इन आतंकियों (Terrorists) की पहचान प्रतिबंधित आतंकी संगठन अंसार-गजवतुल-हिंद के सफत मुजफ्फर सोफी उर्फ मुआविया और लश्कर-ए-तैयबा के उमर तेली उर्फ तल्हा के रूप में हुई है।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, दोनों आतंकी (Terrorists) इस साल की शुरुआत में श्रीनगर के खोनमोह इलाके में एक सरपंच की हत्या सहित कई अन्य आतंकी मामलों में वांटेड थे। अधिकारी ने आगे बताया कि दोनों आतंकियों ने हाल ही में त्राल में अपना ठिकाना बना लिया था।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App