जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर ढेर

जवानों ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्म्द के आतंकी कमांडर विलायत हुसैन लोन को मार गिराया है। इसी के साथ पिछले तीन दिन से घाटी में जारी अभियान में अभी तक दो आतंकी (Militant) ढेर हो चुके हैं।

Militant

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने आंतकवाद के खिलाफ एक और बड़ी कामयाबी अर्जित की है। जहां सोमवार देर शाम हुये मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के जवानों ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्म्द के आतंकी कमांडर विलायत हुसैन लोन को मार गिराया है। इसी के साथ पिछले तीन दिन से घाटी में जारी अभियान में अभी तक दो आतंकी (Militant) ढेर हो चुके हैं।

जम्मू कश्मीर: घाटी के 9 सबसे दुर्दांत आतंकियों की लिस्ट जारी, इनकी जानकारी देने वालों को पुलिस देगी ईनाम

स्थानीय पुलिस के अनुसार, कश्मीर के मोस्टवांटेड आतंकी (Militant) लोन ऊर्फ सज्जाद अफगानी को शनिवार से शुरू हुए आतंकवाद-विरोधी अभियान के तहत रावलपोरा में हुई मुठभेड़ में मार गिराया। तो वहीं लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी जहांगीर अहमद वानी को रविवार को हुई मुठभेड़ में ढेर किया गया। सुरक्षाबलों के इस कामयाबी पर कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बधाई दी है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें