जम्मू कश्मीर: घाटी के 9 सबसे दुर्दांत आतंकियों की लिस्ट जारी, इनकी जानकारी देने वालों को पुलिस देगी ईनाम

पुलिस ने इन आतंकवादियों (Militants) की जानकारी देने के लिए कई मोबाइल फोन और लैंडलाइन नंबर भी शेयर किए हैं साथ ही इन आतंकवादियों  की सूचना देने वालों को उचित ईनाम देने का भी वादा किया है।

Militants

जम्मू–कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर और उसके आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय नौ आतंकवादियों (Militants) की सूची जारी की और इन सभी आतंकवादियों की सूचना देने वाले को उचित ईनाम देने की घोषणा की है। कश्मीर क्षेत्र पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर आतंकवादियों की तस्वीर के साथ और अन्य जानकारी जारी किया है।

Jharkhand: गिरफ्तार नक्सली ने उगले कई राज, कुख्यात कृष्णा हांसदा को लेकर किया बड़ा खुलासा

इन आतंकवादियों (Militants) के नाम वसीम कादिर मीर‚ शाहिद खुर्शीद‚ इरफान अहमद सोफी‚ बिलाल अहमद भट‚ शाकिब मंसूर डार‚ अबीरार नदीम भट‚ मुहम्मद यूसूफ डार उर्फ इस्स कांट्रू‚ मुहम्मद अब्बास शेख और उबैद शाफी डार है।

पुलिस द्वारा जारी इन आतंकियों की लिस्ट में से एक आतंकी 2021 में और छह आतंकी 2020 में आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त थे‚ जबकि अन्य तीन आतंकी कई वर्षों से आतंकी गतिविधियों में सक्रिय हैं। इन तमाम दुर्दांत आतंकवादियों (Militants) के पास हथियारों के जखीरे में अमेरिका निर्मित कार्बाइन भी है जो इन आतंकी कमांडर का पसंदीदा घातक हथियार हैं।

पुलिस ने इन आतंकवादियों (Militants) की जानकारी देने के लिए कई मोबाइल फोन और लैंडलाइन नंबर भी शेयर किए हैं साथ ही इन आतंकवादियों  की सूचना देने वालों को उचित ईनाम देने का भी वादा किया है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें