जम्मू कश्मीर: काकपुरा आतंकी हमले में घायल RPF जवान भी शहीद, जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया

काकपुराआतंकी हमले के जवाब में सुरक्षाबलों ने भी छानबीन के दौरान आतंकी मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है। जिनमें से एक विदेशी आतंकी सहित एक स्थानीय आतंकी शामिल है। 

terrorists

फाइल फोटो

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी हमले में घायल रेलवे सुरक्षा बल के सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) की शनिवार को यहां एक अस्पताल में मौत हो गयी। बताते चलें कि आतंकियों (Terrorists) ने जिले के काकपुरा में आरपीएफ के दो कर्मचारियों को गोली मारी थी, जिसमें हेड कांस्टेबल सुरिंदर कुमार की तत्काल हो गई थी, जबकि एक अन्य घायल कर्मचारी की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई।

जम्मू कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, RPF का एक जवान शहीद और एक घायल

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, शनिवार को आतंकी हमले में घायल एएसआई देवराज की एसएमएचएस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। 

वहीं, इस आतंकी हमले के जवाब में सुरक्षाबलों ने भी छानबीन के दौरान आतंकी मुठभेड़ में दो आतंकियों (Terrorists) को मार गिराया है। जिनमें से एक विदेशी आतंकी सहित एक स्थानीय आतंकी शामिल है। 

कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार के अनुसार, सुरक्षाबलों की कार्रवाई में मारे गये दोनों आतंकी प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य हैं। इनमें से एक पाकिस्तानी आतंकी है जबकि दूसरा स्थानीय निवासी है। इलाके में आतंकियों (Terrorists) के खिलाफ सैन्य ऑपरेशन जारी है। 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें