UN में कश्मीर का मुद्दा उठाने पर भारत ने पाकिस्तान को फिर लताड़ा, कही ये बात

भारत ने संयुक्त राष्ट्र (UN) में पाकिस्तान को एक एकबार फिर जमकर लताड़ लगाई है। संयुक्त राष्ट्र में 11 जून को एक बार फिर से पाकिस्तान द्वारा कश्मीर मसला उठाए जाने पर भारत ने कड़ी आपत्ति दर्ज की।

UN

संयुक्त राष्ट्र (UN) में भारत के स्थायी मिशन के काउंसलर आर मधु सूदन ने कहा कि पाकिस्तान लगातार नाटक करता रहा है, जो इस प्रतिष्ठित मंच की गरिमा के अनुरूप नहीं है।

भारत ने संयुक्त राष्ट्र (UN) में पाकिस्तान को एक एकबार फिर जमकर लताड़ लगाई है। संयुक्त राष्ट्र में 11 जून को एक बार फिर से पाकिस्तान द्वारा कश्मीर मसला उठाए जाने पर भारत ने कड़ी आपत्ति दर्ज की। भारत ने कहा कि वह पाकिस्तान के साथ अच्छे पड़ोसी संबंध चाहता है। पर यह पाकिस्तान पर निर्भर करता है कि वह बातचीत के लिए आतंक से मुक्त माहौल तैयार करे।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की महासभा में वार्षिक रिपोर्ट पर एक बहस के दौरान भारत ने 11 जून को कहा कि वह पाकिस्तान के साथ ‘सामान्य पड़ोसी संबंध’ चाहता है और यह इस्लामाबाद पर निर्भर है कि वह ‘विश्वसनीय, सत्यापन योग्य’ कार्रवाई करके एक अनुकूल माहौल बनाने के लिए अपने नियंत्रण में किसी भी क्षेत्र को सीमा पार आतंकवाद के लिए इस्तेमाल करने की अनुमति न दे। हालांकि, बहस के दौरान भारत ने कश्मीर के मसलों को उठाने के लिए पाकिस्तान को फटकार भी लगाई।

Corona Updates: बीते 24 घंटे में आए 84,332 नए केस, 70 दिनों बाद नए संक्रमितों का आंकड़ा सबसे कम

संयुक्त राष्ट्र (UN) में भारत के स्थायी मिशन के सलाहकार आर मधु सूदन ने कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ सामान्य पड़ोसी संबंध चाहता है। हमारा लगातार यह पक्ष रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी मुद्दे को आतंकवाद से मुक्त माहौल में द्विपक्षीय और शांतिपूर्ण तरीके से हल किया जाना चाहिए।

संयुक्त राष्ट्र महासभा की 78वीं बैठक में सुरक्षा परिषद की रिपोर्ट पर भारत का बयान देते हुए संयुक्त राष्ट्र (UN) में भारत के स्थायी मिशन के काउंसलर आर मधु सूदन ने कहा कि पाकिस्तान लगातार नाटक करता रहा है, जो इस प्रतिष्ठित मंच की गरिमा के अनुरूप नहीं है। भारत की यह टिप्पणी संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के राजदूत मुनीर अकरम द्वारा बहस के दौरान महासभा में कश्मीर का मुद्दा उठाए जाने के बाद आई है।

तिब्बत में चीन और पाकिस्तान साथ में कर रहे युद्धाभ्यास, भारतीय सेना हुई पूरी तरह अलर्ट

मधु सूदन ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान लगातार नाट्य प्रदर्शन करता रहा है, जो इस प्रतिष्ठित मंच की गरिमा के अनुरूप नहीं है। यह स्पष्ट हो गया है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय अब इस पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल के बहकावे में नहीं आएगा।

ये भी देखें-

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेशों के संबंध में भारत की संसद द्वारा लिया गया निर्णय भारत के आंतरिक मामले हैं। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच के मुद्दों को ‘आतंक, शत्रुता और हिंसा से मुक्त वातावरण’ में द्विपक्षीय और शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाया जाना चाहिए।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें