Corona Updates: बीते 24 घंटे में आए 84,332 नए केस, 70 दिनों बाद नए संक्रमितों का आंकड़ा सबसे कम

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामले धीरे-धीरे घट रहे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 84 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। बीते 70 दिनों में यह सबसे कम संख्या है।

Coronavirus

लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 1,21,311 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 2,79,11,384 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामले धीरे-धीरे घट रहे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 84 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। बीते 70 दिनों में यह सबसे कम संख्या है। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 2 करोड़ 93 लाख के पार पहुंच गए हैं। इस दौरान 4,000 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 3 लाख 67 हजार के पार पहुंच गया है।

12 जून को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 84,332 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2,93,59,155 पर पहुंच गई है।

Jharkhand: किसान की मदद के लिए आगे आई भारतीय सेना, तरबूज नहीं बिके तो किया ये काम

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 4,002 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 3,6 7,081हो गई है। भारत में इस वक्त 10,80,690 मामले एक्टिव हैं।

साथ ही कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 2 करोड़ 79 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 1,21,311 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 2,79,11,384 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

तिब्बत में चीन और पाकिस्तान साथ में कर रहे युद्धाभ्यास, भारतीय सेना हुई पूरी तरह अलर्ट

देशभर में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 24,96,00,304 लोगों को टीका लग चुका है। वहीं, राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार कम हो रहा है। दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट 1 फीसदी से काफी नीचे पहुंच गया है। राष्ट्रीय राजधानी में 11 जून को कोरोना के 238 नए मामले सामने आए और इस दौरान 24 लोगों की मौत हुई है।

ये भी देखें-

बता दें कि 8 अप्रैल के बाद यह 1 दिन में कोरोना के कारण हुई मौतों का सबसे कम आंकड़ा है। दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामले अब 4 हजार के नीचे आ गए हैं। दिल्ली में अभी 3,922 एक्टिव मरीज हैं। यहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14,30,671 हो गया है और अब तक 24,772 लोगों की जान जा चुकी है। राजधानी में फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 0.31% फीसदी पर आ गया है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें