सुर्खियां

50 साल की कानी और 43 साल के रामा रिश्ते में भाई बहन हैं और आज एक-दूसरे के खिलाफ बंदूक उठा कर लड़ रहे हैं। इस मुठभेड़ के बाद रामा ने कहा, 'मैं उस पर गोली चलाना नहीं चाहता था। लेकिन उसकी टीम में शामिल माओवादियों ने अचानक मुझ पर गोलियां चला दी।'

अजीत डोभाल ने पुलिस के एक-एक जवान और अधिकारियों से गर्मजोशी से हाथ मिलाया और उनका हालचाल जाना। इस मौके पर डीजीपी दिलबाग सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने शोपियां में आम लोगों के साथ भोजन भी किया।

जम्मू कश्मीर के पुनर्गठन और Artcile 370 को खत्म करने के भारत के फैसले से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। इसी बौखलाहट में वो कई तरह उलटे सीधे फैसला करता जा रहा है। इसी कड़ी में पाकिस्तान ने अपने एयर स्पेस के एक कॉरिडोर को बंद कर दिया है।

सीपीआई (एमएल) न्यू डेमोक्रेसी के सशस्त्र भूमिगत 'दलम' (समूह) के एक नक्सली को 6 अगस्त को तेलंगाना से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक सुनील दत्त के मुताबिक, तेलंगाना के भद्राद्री-कोठागुडेम जिले के रायगुडेम के वन क्षेत्र में डी समैया को पकड़ लिया गया।

Article 370 खत्म किए जाने को लेकर भारत को गीदड़भभकी देने वाला पाकिस्तान (Pakistan) अब मुसीबत में फंस गया है। अमेरिका (America) ने पाकिस्तान को दो टूक हिदायत दी है कि वह अपनी सरजमीन पर आतंकवाद के खिलाफ कारर्वाई करे ना कि भारत को धमकी दे।

वीरू कोड़ा ने महज 10 साल की उम्र में नक्सली संगठन का दामन थाम लिया था। 22 साल की उम्र में उसने संगठन में अपनी गहरी पैठ बना ली थी। बिहार के मुंगेर में कुछ दिनों पहले पुलिस और एसटीएफ ने एक संयुक्त अभियान चलाया और हार्डकोर नक्सली वीरू कोड़ा को धर दबोचा।

पाकिस्तान ने भारत के साथ राजनयिक और व्यापारिक संबंधों को तोडने का फैसला लिया है। इतना ही नहीं पाकिस्तान के इस विरोध में भारत के राजदूत को निकाले जाने का फैसला भी शामिल है। पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त को वापस जाने को कहा है।

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) का अंतिम संस्कार हो गया। अचानक दिल का दौरा पड़ने की वजह से मंगलवार की देर रात उनका निधन हो गया था। 67 साल की बीजेपी नेता सुषमा स्वराज का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

कुख्यात नक्सली महाराज प्रमाणिक के करीबियों को दबोचने के बाद अब ऐसा लग रहा है कि पुलिस नक्सलियों के बड़े राज बेपर्दा करने में कामयाब हो जाएगी।

जम्मू-कश्मीर पर केन्द्र सरकार के फैसले के बाद पाकिस्तानी सियासत में भी हलचल मच गई है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने 7 अगस्त को राष्ट्रीय सुरक्षा काउंसिल की बैठक ली। इस बैठक में पाकिस्तान की तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद थे।

चिकपाल गांव की पहाड़ी में हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ लगभग एक घंटे चली थी। इस मुठभेड़ में माओवादी पुलिस को भारी पड़ता देख शिविर छोड़कर भाग गए थे। बाद में डीआरजी के जवानों ने मुठभेड़ के बाद चार जनमिलिशिया सदस्यों को गिरफ्तार किया था

जानकारी के मुताबिक, बड़े नक्सली नेता देव कुमार सिंह उर्फ अरविंद, बालेसर कोड़ा, पिंटू राणा की पत्नी और 25 लाख की इनामी नक्सली करुणा देवी, सुरेश कोड़ा, अर्जुन कोड़ा और दूसरे राज्य के इनामी नक्सली लखडू अपने-अपने कैडरों के साथ मुंगेर रेंज के सीमावर्ती क्षेत्रों में कैंप कर रहें है।

पति स्वराज कौशल सुप्रीम कोर्ट के जाने-माने वकील हैं। कौशल को महज 34 साल की उम्र में देश का सबसे युवा एडवोकेट जनरल बना दिया गया था। राज कौशल 37 साल की उम्र में मिजोरम के गवर्नर भी बन गए थे। वे 1990 से 1993 तक उस पद पर रहे।

विदेश मंत्री रहते हुए सितंबर, 2016 में सयुंक्त राष्ट्र में सुषमा स्वराज ने अपने एक भाषण में पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे पर कड़ी चेतावनी दी थी। सुषमा स्वराज ने कश्मीर पर पाक को दिया करारा जवाब था।

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन के साथ ही दिल्ली ने 11 महीने से भी कम वक्त में अपने तीन पूर्व मुख्यमंत्री खो दिए हैं। सुषमा स्वराज अक्टूबर 1998 से दिसंबर 1998 तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं।

सुषमा की कार्यशैली की तारीफ तो उनके विरोधी भी करते हैं। सऊदी अरब में बंधुआ बनाकर रखे गए 13 लोगों को जिस तरह से सुषमा ने मदद की थी, विपक्षी नेताओं ने भी जमकर उसकी तारीफ की।

सुषमा स्वराज ने घोषणा की थी कि अगर सोनिया गांधी प्रधानमंत्री बनती हैं, तो वह अपने पद से त्‍याग पत्र दे देंगी और अपना सिर मुंडवाकर पूरा जीवन एक भिक्षुक की तरह बिताएंगी। शायद ही किसी नेता ने इससे पहले ऐसी घोषणा की होगी।

यह भी पढ़ें