कुख्यात नक्सली महाराज प्रमाणिक के करीबी धरे गए, कई राज होंगे बेपर्दा

कुख्यात नक्सली महाराज प्रमाणिक के करीबियों को दबोचने के बाद अब ऐसा लग रहा है कि पुलिस नक्सलियों के बड़े राज बेपर्दा करने में कामयाब हो जाएगी।

नक्सल, नक्सली, महाराज प्रमाणिक, झारखंड पुलिस, झारखंड नक्सली, सरायकेला, लखन, एनम पूर्ति, नक्सली गिरफ्तार, सुरक्षा बल

कुख्यात नक्सली महाराज प्रमाणिक के 3 करीबी पुलिस की गिरफ्त में।

कुख्यात नक्सली महाराज प्रमाणिक के करीबियों को दबोचने के बाद अब ऐसा लग रहा है कि पुलिस नक्सलियों के बड़े राज बेपर्दा करने में कामयाब हो जाएगी। कुछ दिनों पहले झारखंड में सरायकेला-खरसावां पुलिस ने जिले के तीन हार्डकोर नक्सलियों को अलग-अलग जगहों से पकड़ा है। यह तीनों नक्सली तीन अलग-अलग बड़ी नक्सली घटनाओं को अंजाम देने में शामिल थे।

सुरक्षा बलों ने जिन नक्सलियों को पकड़ा है उनमें तमाड़ के रहने वाले जोसेफ पूर्ति उर्फ टिपू, एनम हेस्सा पूर्ति और खरसावां का रहने वाला लखन सरदार भी शामिल है। यह तीनों नक्सली कुकड़ू हाट में पांच जवानों की हत्या, हुड़ूंगदा और रायसिंदरी में हुई नक्सली घटना में शामिल थे। पुलिस के मुताबिक तीनों ने इन घटनाओ में अपने शामिल होने की बात कबूल भी कर ली है।

बिहार और झारखंड में दहशत फैलाने की फिराक हैं नक्सली

इन नक्सलियों के पकड़े जाने के बाद यह भी खुलासा हुआ है कि हुड़ूगदा और कुकड़ू में पुलिस की गोली से 2 नक्सली जख्मी हुए थे जिनकी बाद में मौत हो गई थी। सबसे खास बात यह है कि पुलिस ने लखन सरदार उर्फ अनल उर्फ रमेश नाम के जिस हार्डकोर नक्सली को पकड़ा है वो कुख्यात नक्सली महाराज प्रमाणिक का काफी करीबी बताया जा रहा है।

लखन, महाराज प्रमाणिक के दस्ते का हार्डकोर नक्सली है और वो कुकड़ू हाट में पुलिस की हत्या करने की प्लानिंग करने में वो भी शामिल था। लखन इस कांड में पुलिस पर नजर बनाने रखने का काम कर रहा था। जबकि जोसेफ पूर्ति ने आईडी, केन, वायर और बारूद उपलब्ध कराए थे। आपको बता दें कि कुकड़ू की घटना में शामिल 21 में से 8 नक्सली अब तक जेल जा चुके हैं।

गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली जोसेफ पूर्ति भी महाराजा प्रमाणिक का करीबी है। जोसेफ अपने साथी एनम हेस्सा पूर्ति के साथ मिलकर काम करता था। वह दस्ते के सदस्यों के लिए कपड़ा, जूता, खाने के सामान, मोबाइल, सिम व आइइडी बनाने में प्रयुक्त स्टील केन, वायर व बारूद उपलब्ध कराता था।

दंतेवाड़ा में पुलिस ने 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया, बड़ी कामयाबी

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें