छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में पुलिस ने 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया, बड़ी कामयाबी

चिकपाल गांव की पहाड़ी में हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ लगभग एक घंटे चली थी। इस मुठभेड़ में माओवादी पुलिस को भारी पड़ता देख शिविर छोड़कर भाग गए थे। बाद में डीआरजी के जवानों ने मुठभेड़ के बाद चार जनमिलिशिया सदस्यों को गिरफ्तार किया था

naxal, chhattisgarh naxal, dantewada naxal, six naxals arrested, naxal encounter, sirf sach, sirfsach.in, नक्सली, छत्तीसगढ़ नक्सल, दंतेवाड़ा नक्सल, 6 नक्सली गिरफ्तार, नक्सली मुठभेड़, सिर्फ सच

नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस ने 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस ने 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, जिले के कटेकल्याण पुलिस थाना क्षेत्र में मारजूम गांव के जंगल के समीप केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 195वीं बटालियन और जिला पुलिस बल के संयुक्त दल ने 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया। मारजूम क्षेत्र में नक्सली गतिवधि की सूचना के बाद 5 अगस्त को पुलिस दल को सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया था।

मारजूम गांव के जंगल में पुलिस को देख कर नक्सली वहां से भागने लगे। जिसके बाद पुलिस दल ने घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सभी नक्सली जनमिलिशिया के सदस्य हैं। पुलिस दल ने नक्सलियों के पास से एक टिफिन बम, बिजली का तार, माओवादी पिठ्ठू और अन्य सामान बरामद किया है। गिरफ्तार सभी जनमिलिशिया सदस्य पिछले महीने के 28 जुलाई को माओवादियों द्वारा मनाए जा रहे शहीदी सप्ताह के दौरान चिकपाल गांव की पहाड़ी में हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शामिल थे।

बिहार और झारखंड में दहशत फैलाने की फिराक हैं नक्सली

गौरतलब है कि चिकपाल गांव की पहाड़ी में हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ लगभग एक घंटे चली थी। इस मुठभेड़ में माओवादी पुलिस को भारी पड़ता देख शिविर छोड़कर भाग गए थे। बाद में डीआरजी के जवानों ने मुठभेड़ के बाद चार जनमिलिशिया सदस्यों को गिरफ्तार किया था तथा माओवादियों के शिविर से भारी मात्रा में विस्फोट सामाग्री और अन्य सामान बरामद किया गया था।

यह भी पढ़ें: जब सुषमा स्वराज ने सिर मुंडवा कर भिक्षुक बनने की दे दी थी चुनौती…

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें