सुर्खियां

गुजरात के इंटेलीजेंस ब्यूरो को गुजरात और उदयपुर, सिरोही में आतंकी मूवमेंट का इनपुट मिला था जिसके आधार पर गुजरात आईबी ने उदयपुर, सिरोही में भी अलर्ट जारी किया है।

ट्रंप ने कहा कि कश्मीर एक जटिल समस्या है। उन्होंने कहा,'यहां हिंदू भी हैं और मुसलमान भी और मैं ये नहीं कहूंगा कि उनके बीच ज्यादा मेलजोल है। यह मसला बहुत लंबे अरसे से चल रहा है और ये एक जटिल मामला है। मध्यस्थता के लिए जो भी बेहतर हो सकेगा, मैं वो करूंगा।

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के झारावाही कांड में नक्सली हमले में 26 जवान शहीद हो गए थे। नक्सली सुन्दरी झारवाही कांड के मुख्य आरोपियों में शामिल है। रक्षाबंधन के दिन नक्सली सुन्दरी ने पुलिस कप्तान अभिषेक पल्लव को राखी बांधी।

लोहरदगा शहर के रिहायशी इलाके में घुसकर नक्सलियों ने ना सिर्फ लेवी मांगी बल्कि जमकर बवाल भी काटा। जानकारी के मुताबिक शहर के हरमू रोड स्थित एक सीमेंट के कारोबारी के यहां कुछ ही दिनों पहले कथित तौर से कई नकाबपोश नक्सली रंगदारी वसूलने पहुंचे।

इसी दस्ते ने 2014 में बोचहां स्थित भाजपा के जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक रामसूरत राय के पेट्रोल पंप पर हमला किया था और पेट्रोल पंप पर आगजनी की थी। मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी रेलवे ट्रैक को 26-27 मार्च, 2014 की रात विस्फोट कर उड़ाने में भी इन दोनों की संलिप्तता थी।

नक्सलियों ने 5 लाख रुपए देने की जगह भी बताई है। पत्र में लिखा है कि 5 लाख रुपए की राशि मोहला पंचायत के दोलमाकोचा के तेंदू पेड़ के नीचे पैसा रख देना अगर समय पर पैसा नहीं दिया तो पूरे परिवार को उड़ा देंगे।

ट्रंप की इमरान से एक सप्ताह के अंदर यह दूसरी बातचीत है। बता दें कि गत शुक्रवार को भी ट्रंप और इमरान के बीच बात हुई थी। इस बात के दौरान इमरान ने ट्रंप से कश्मीर के मुद्दे पर बात की थी और क्षेत्रीय शांति पर इसके खतरे को लेकर पाकिस्तान की चिंता से अवगत कराया था।

पुलिस के अनुसार, 10 दिसंबर, 2017 को दर्जनों की संख्या में नक्सली उत्तर बिहार जोनल कमेटी के सचिव लालबाबू सहनी उर्फ भास्कर उर्फ प्रलय के नेतृत्व में एक बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बैठक कर रहे थे।

आत्मसमर्पण करने वाला दूसरा नक्सली केसु भैरमगढ़ एरिया कमेटी में साल 2003 से काम कर रहा था। वह नक्सलियों के ट्रेनिंग स्कूल में शिक्षक के रूप में काम करता था। इसके साथ ही वह फायरिंग और आगजनी की कई घटनाओं में शामिल रहा है।

मदन यादव मननपुर बस्ती निमियाटाड़ का रहने वाला था। मदन ट्रेन पर सवार होकर जमुई से भलूई हाल्ट आया हुआ था। यहां भलुई के मुखिया गणेश रजक की स्कॉर्पियो गाड़ी अपने साथ लेकर मदन सड़क पर निकला हुआ था। मदन के साथ गणेश रजक का ड्राइवर छोटू भी मौजूद था।

द्विवेदी जी बेहतरीन उपन्यासकार, कवि आलोचक और निबंधकार माने जाते रहे हैं। उनकी सांस्कृतिक दृष्टि जबरदस्त थी। उसमें इस बात पर विशेष बल था कि भारतीय संस्कृति किसी एक जाति की देन नहीं है, बल्कि अनेक जातियों के सहयोग से इसका विकास हुआ है।

19 अगस्त से कश्मीर घाटी में लैंडलाइन की सुविधा शुरू हो गई। जितने दिन स्कूल नहीं खुले, उससे बच्चों की पढ़ाई का नुकसान ना हो इसके लिए कई स्कूल-कॉलेज एक्सट्रा क्लास की सुविधा भी शुरू करेंगे।

गृह मंत्री की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल हो सकते हैं। जम्मू कश्मीर में कानून व्यवस्था की स्थिति को सामान्य बनाए रखने में डोभाल की अहम भूमिका रही है।

इमरान खान एक बार फिर कश्मीर मुद्दे पर दुनिया का समर्थन मांगते नजर आए। इमरान ने कहा कि कश्मीर के हालात को देखते हुए अब तक खतरे की घंटियां बज जानी चाहिए थीं ।

कश्मीर मुद्दे से अफगानिस्तान को जानबूझकर जोड़ने का पाकिस्तान का मकसद अफगान की धरती पर जारी हिंसा को और बढ़ाना है। रहमानी ने कहा कि उनके पाकिस्तानी समकक्ष का बयान उन सकारात्मक और रचनात्मक मुलाकात के ठीक विपरीत है

पुलिस अधीक्षक के अनुसार, हॉक फोर्स गढ़ी की मदद से पुलिस रात को डोंगरिया गांव पहुंची।वहां पर वर्दीधारी सशस्त्र नक्सली जंगल के पास छिपकर कुछ ग्रामीणों के साथ बैठक कर रहे थे। इनमें कुछ महिला नक्सली भी थीं। हॉक फोर्स के जवानों ने उन्हें आत्मसमर्पण के लिए कहा।

कश्मीर घाटी के 17 एक्सचेंज में लैंडलाइन सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। अधिकारियों के मुताबिक, 100 से अधिक टेलीफोन एक्सचेंज में से 17 को बहाल कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें