सुर्खियां

16 अगस्त को हुई बैठक में UNSC ने जहां कश्मीर में सामान्य हालात करने के भारत की कोशिशों की तारीफ की वहीं चीन की तमाम कोशिशों के बावजूद इस बैठक पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हो पाया।

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा घाटी को अस्थिर करने के प्रयासों के बावजूद यहां जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। 16 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात के बारे में जानकारी दी।

राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी नीति रही है कि हम परमाणु हथियार का पहले प्रयोग नहीं करेंगे, लेकिन आगे क्या होगा यह समय, काल और परिस्थितियों पर निर्भर करेगा।

अटल बिहारी बाजपेयी भी उन श्रेष्ठ महापुरुषों में से एक थे। उन्होंने स्वयं अपने जीवन के लिए कभी कोई मार्ग निर्धारित नहीं किया। उनका बस एक ही मार्ग था, जनकल्याण।

वाजपेयी ने भारत के परमाणु शक्ति से लैस होने की वकालत की। उन्होंने साफ कहा कि जब पड़ोसी देश चीन परमाणु हथियार से लैस है, तो भारत अपनी रक्षा के लिए इससे वंचित क्यों रहे? इस सम्मेलन में उन्होंने इस संबंध में जो दलीलें दीं, वह दमदार थीं।

भाजपा के ट्विटर अकाउंट से अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए ट्वीट किया, 'भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष, असंख्य कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक और हमारे प्रेरणा स्रोत भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रथम पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि।'

सिर्फ चीन बचा है जो पाकिस्तान की फरियाद सुन रहा है। वह भी इसलिए कि चीन का बहुत कुछ पाकिस्तान में दांव पर लगा है। चीन की मजबूरी बेल्ट रोड इनीशिएटिव (BRO) है, जिसका बड़ा हिस्सा पाकिस्तान से होकर गुजर रहा है। सड़क निर्माण के इस बड़े प्रोजेक्ट में चीन ने बहुत कुछ झोंक दिया है।

ज्यादा कमाई के लालच में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई इन दिनों अपना चेहरा बदलते जा रहा है तथा जब कभी संगठन को आर्थिक कमजोरी का सामना करना पड़ रहा है तब वो अपना चेहरा और चरित्र बदल रहा है।

आज पूरा देश स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है। ऐसे में हम एक मासूम बच्ची की कहानी इसलिए आपको बता रहे हैं क्योंकि यह बच्ची भी यहीं चाहती थी कि उसके पिता नक्सली विचारधारा से खुद को आजाद कर लें और समाज की मुख्यधारा में लौट आएं।

Independence Day (Swatantrata Diwas) 2019:15 अगस्त की सुरक्षा के मद्देनजर पहली बार लाल किला परिसर में AFRS यानी (ऑटोमेटेड फेशियल रेकग्निशन सिस्टम) से लैस कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इन कैमरों की खासियत है कि इनमें तमाम ऐसे लोगों के डेटा और फोटोग्राफ अपलोड हैं, जिनसे सुरक्षा का खतरा है।

ADG लॉ एंड ऑर्डर मुनीर खान ने कहा कि अभी तक कई तरह की गिरफ्तारियां हुई हैं, कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। कुछ लोगों पर FIR भी दर्ज कराई गई है। साथ ही साथ लगातार लोगों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।

अपनी चर्चित आत्मकथा ‘बियोंड द लाइंस’ के अलावा कुलदीप नैयर ने ‘इंडिया आफ्टर नेहरू’, ‘इमरजेंसी रिटोल्ड’ और ‘स्कूप’ सरीखी किताबें लिखीं। लाहौर में भगत सिंह पर चले मुकदमे पर कुलदीप नैयर ने एक किताब लिखी, ‘विदाउट फीयर : द लाइफ एंड ट्रायल ऑफ भगत सिंह’।

सहरीश साल 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं तो वहीं नित्य 2016 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। सरकार ने असगर को राज्य के लोगों को अपने नजदीकियों से फोन कॉल पर बातचीत की व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी दी है।

नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के नारायनपुर जिले में 12 अगस्त की सुबह से लेकर देर रात तक एक के बाद एक कई घटनाओं को अंजाम दिया। एक घटना में ओरछा मार्ग पर झोरीनाला के पास पेड़ों को काटकर मार्ग बाधित किया, तो वहीं दूसरी घटना में सर्चिंग पर निकले जवानों पर दो बार आइईडी विस्फोट किया।

एसडीपीओ ने बताया कि इस घटना में गिरफ्तार नक्सली लोहड़ी शामिल था। यह नक्सलियों का सक्रिय सहयोगी है।एसडीपीओ के अनुसार, कई नक्सली वारदातों में इसकी तलाश थी।

गिरफ्तार अनिल बैठा के खिलाफ मुजफ्फरपुर के सरैया थाना में इसी साल दो एफआईआर दर्ज किए गए थे। आईपीएसी की धाराओं के साथ ही आर्म्स एक्ट और यूपीए एक्ट के तहत दोनों एफआईआर दर्ज किए गए थे।

अमरनाथ साहनी 14 नक्सली घटनाओं में वांटेड था, जबकि राकेश साहनी 6 नक्सली घटनाओं में शामिल था और पुलिस को उसकी भी लंबे समय से तलाश थी। दोनों नक्सलियों ने सरेंडर करने के साथ ही उनके पास मौजूद हथियार, एक कार्बाइन, दो पिस्तौल, एक मैगजीन और 19 कारतूस भी पुलिस के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ें