ट्रंप से मोदी के बात करने के बाद इमरान ने भी किया फोन, तनाव कम करने पर हुई बातचीत

ट्रंप की इमरान से एक सप्ताह के अंदर यह दूसरी बातचीत है। बता दें कि गत शुक्रवार को भी ट्रंप और इमरान के बीच बात हुई थी। इस बात के दौरान इमरान ने ट्रंप से कश्मीर के मुद्दे पर बात की थी और क्षेत्रीय शांति पर इसके खतरे को लेकर पाकिस्तान की चिंता से अवगत कराया था।

Narendra modi, speaks, Donald trump, imran khan, jammu Kashmir, india, Pakistan, sirf sach, sirfsach.in, पीएम नरेंद्र मोदी, डॉनल्ड ट्रंप, जम्मू-कश्मीर, इमरान खान, आर्टिकल 370, अमेरिका, us president talk to imram, trump talk to pm modi, Jammu and kashmir, Article 370, सिर्फ सच

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में आई कड़वाहट के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के प्रधानमंत्री से बात की।

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में आई कड़वाहट के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के प्रधानमंत्री से बात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 19 अगस्त की देर रात बातचीत हुई। करीब आधे घंटे की इस बातचीत में पीएम मोदी ने दोनों देशों के संबंधों और क्षेत्रीय मसलों को लेकर ट्रंप से चर्चा की। मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से यह साफ कर दिया कि पाकिस्तान को आतंकवाद का रास्ता छोड़ना ही होगा।

पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति से कहा कि यदि कोई भी देश शांति के इस रास्ते पर चलता है तो भारत उसका साथ देने को तत्पर है। इस रास्ते से ही गरीबी, अशिक्षा और बीमारियों से लड़ा जा सकता है। मोदी के फोन के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी डोनाल्ड ट्रंप से बात की। ट्रंप ने इमरान से तनाव बढ़ाने से रोकने और ऐसी स्थिति से बचने की सलाह दी। ट्रंप ने कश्मीर पर दोनों देशों से तनाव कम करने का आग्रह किया। डोनाल्ड ट्रंप ने इमरान खान कोजम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर भारत के खिलाफ बयानबाजी पर संयम बरतने की नसीहत दी।

पढ़ें: अनुच्छेद 370 के बाद अब नक्सल प्रभावित क्षेत्रों पर है सरकार की नजर, गृहमंत्री ने बुलाई बैठक

ट्रंप की इमरान से एक सप्ताह के अंदर यह दूसरी बातचीत है। बता दें कि गत शुक्रवार को भी ट्रंप और इमरान के बीच बात हुई थी। इस बात के दौरान इमरान ने ट्रंप से कश्मीर के मुद्दे पर बात की थी और क्षेत्रीय शांति पर इसके खतरे को लेकर पाकिस्तान की चिंता से अवगत कराया था। दोनों नेताओं से बात के बाद ट्रंप ने क्षेत्र में स्थिति को ‘कठिन’ बताते हुए कहा कि उनकी दोनों पीएम से अच्छी बात हुई। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर दोनों नेताओं से बात करने की जानकारी दी।

ट्रंप ने कहा, ‘मैंने दो अच्छे दोस्तों पीएम मोदी और पीएम इमरान खान से ट्रेड, रणनीतिक साझेदारी और सबसे खास बात कश्मीर में तनाव करने को लेकर बात हुई।’ उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि स्थिति ‘कठिन’ है लेकिन अच्छी बात हुई है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ट्रंप ने कहा था कि वह कश्मीर के मुद्दे पर मध्यस्थता करने को तैयार हैं। हालांकि भारत ने जम्मू-कश्मीर को द्विपक्षीय मुद्दा बताते हुए इसपर किसी मध्यस्थता की कोशिश को नकार दिया था। हालांकि, भारत के बयान के बाद अमेरिका ने भी कश्मीर को द्विपक्षीय मुद्दा माना।

पढ़ें: गोलियां और ग्रेनेड के छर्रे लगने के बाद भी डटा रहा यह दिलेर, मार गिराए थे जैश के तीन आतंकी

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें