सरहद पर सुरंग के जरिए दुश्मन करते हैं दूसरे देश में एंट्री, जानें कितना चुनौतीपूर्ण है ये

सरहद पर दुश्मन सुरंग के जरिए हमारे देश में दाखिल होकर बड़ा हमला करने की फिराक में रहते हैं। ऐसे कई मामले सामने आते रहते हैं जिनमें सुरंग के जरिए भारतीय सरजमीं पर आने में दुश्मनों ने कामयाबी हासिल की हो।

Indian Army

Indian Army

Indian Army: सुरंग ऐसा भूमिगत मार्ग होता है, जिसे जमीन की सतह के नीचे की मिट्टी और पत्थर खोदकर बनाया गया हो। इसमें ऊपर की चट्टान या मिट्टी को हटाया नहीं जाता।

भारतीय सेना (Indian Army) सरहद पर कई चुनौतियों से निपटती है। सीमा पर दुश्मनों की नापाक करतूतों से निपटने के लिए हमारे जवान किसी भी हद तक  गुजरने के लिए तत्पर रहते हैं। भारत मां की रक्षा ही हमारे जवानों के लिए सर्वोपरि है। सेना के जवान अपनी अंतिम सांस तक दुश्मनों को ढेर करते हैं।

सरहद पर दुश्मन सुरंग के जरिए हमारे देश में दाखिल होकर बड़ा हमला करने की फिराक में रहते हैं। ऐसे कई मामले सामने आते रहते हैं जिनमें सुरंग के जरिए भारतीय सरजमीं पर आने में दुश्मनों ने कामयाबी हासिल की हो।

CRPF की स्पेशल टास्क फोर्स है ‘कोबरा कमांडो’, जानें इनकी खासियत

सुरंग ऐसा भूमिगत मार्ग होता है, जिसे जमीन की सतह के नीचे की मिट्टी और पत्थर खोदकर बनाया गया हो। इसमें ऊपर की चट्टान या मिट्टी को हटाया नहीं जाता। सुरंग का निर्माण खोदने, विस्फोट के द्वारा मिट्टी-पत्थर का मलबा बनाकर हटाने, या अन्य किसी विधि से छेद बनाकर किया जाता है।

दुश्मन एक सुरंग बनाने में कई-कई दिनों का समय लेते हैं। गुपचुप तरीके से बनाइ गई सुरंग 100 से 300 मीटर तक हो सकती हैं। अक्सर दुश्मन सुरंग ऐसी जगह से खोदना शुरू करते हैं जो कि भारतीय सीमा से एकदम सटा हो।

ये भी देखें-

कई सुरंग तो ऐसी होती हैं जिनकी शुरुआत पाकिस्तानी पोस्ट से होती है और भारतीय सरजमीं पर खत्म होती है। ऐसे में सेना (Indian Army)  को और विशेषकर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) को काफी पैनी नजर रखनी होती है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें