COVID-19: अमेरिका पर कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में 2,600 लोगों की मौत

अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 2,600 लोगों की मौत हो गई है, जो देश में अब तक कोविड-19 (COVID-19) महामारी से एक दिन में मरने वालों की सबसे अधिक संख्या है।

COVID-19

दुनियाभर में तबाही मचा रहे कोरोना वायरस (COVID-19) का सबसे ज्यादा असर अमेरिका (America) पर हुआ है। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 2,600 लोगों की मौत हो गई है, जो देश में अब तक कोविड-19 (COVID-19) महामारी से एक दिन में मरने वालों की सबसे अधिक संख्या है। 16 अप्रैल को कोरोना वायरस संक्रमण से 2600 लोगों की मौत का आंकड़ा ऐसे वक्त में आया है, जब आज ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने दावा किया कि अमेरिका में कोरोना वायरस का बुरा दौर बीत चुका है।

COVID-19

जॉन हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, अमेरिका (America) में कोरोना वायरस (Corona Virus) से पिछले 24 घंटे के भीतर करीब 2,600 लोगों की मौत हो गई, जो किसी भी देश में इस संक्रामक रोग से मरने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या है। मृतकों की संख्या 2569 है। इसके साथ ही अमेरिका में मरने वाले लोगों की कुल संख्या 28,326 पहुंच गई है, जो किसी भी देश के मुकाबले मृतकों की सबसे अधिक संख्या है।

Corona Virus: देश के 170 जिले हॉटस्पॉट घोषित, दिल्ली के सभी 9 जिले रेड जोन में

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने व्हाइट हाउस से डेली मीडिया ब्रीफिंग में कहा था कि अमेरिका में कोरोना वायरस (Corona Virus) का सबसे बुरा दौर बीत चुका है और देश सोशल डिस्टेंसिंग पर नई गाइडलाइन्स तय करने के लिए अब बेहतर स्थिति में है। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग जारी रहेगी, मगर आंकड़े बताते हैं कि राष्ट्रीय स्तर पर हम कोरोना (COVID-19) के नए मामलों के लिहाज से पीक यानी सबसे बुरे दौर को पार कर चुके हैं। हमें आशा है कि हम जंग जारी रखेंगे और अच्छी प्रगति करेंगे।

छत्तीसगढ़: प्रवासी मजदूरों को गांव पहुंचा रहे नक्सली, संक्रमण का खतरा बढ़ा; प्रशासन सतर्क

अमेरिका में कोरोना से बढ़ रही मौतों को देखते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए नई गाइडलाइंस जारी करने की सख्त जरूरत है। कोरोना वायरस (Corona Virus) की स्थिति पर व्हाइट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा, ‘कोरोना से लड़ाई जारी है और आंकड़े बताते हैं कि देश में तेजी से नए मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा लगता है यह आगे भी जारी रहेगा। हालांकि इसमें सुधार की संभावना जरूर है।’

बता दें कि कोरोना वायरस (COVID-19) से अब तक अमेरिका (America) में 6.3 लाख लोग पॉजिटिव हैं। न्यूयॉर्क सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां मृतकों की संख्या सबसे अधिक देखी जा रही है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें