
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 34 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 14,39,922 हो गई।
भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 11 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। 3 नवंबर को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 11,903 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 14,159 लोगों ने इस महामारी को मात दी है।
इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 3,36,97,740 हो गया है। भारत में इस वक्त 1,51,209 एक्टिव मामले हैं। यही पिछले 252 दिनों में एक्टिव केसों का सबसे कम आंकड़ा है।
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में 2 नवंबर को पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 34 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 14,39,922 हो गई।
राहत की बात यह रही कि लगातार 11वें दिन किसी मरीज की जान नहीं गई और मृतक संख्या 25,091 पर स्थिर बनी हुई है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 42 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी भी दे दी गई।
ये भी देखें-
इन्हें मिलाकर यहां महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 14,14,522 लोग इस वायरस को मात देने में सफल हो चुके हैं। राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या 309 हो गई है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App