
Pic Credit: @The Indian Express
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को मंगलवार को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार (Khel Ratna Award) खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया। जिससे देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार के इस साल के विजेताओं की संख्या 12 पहुंच गयी। पुरस्कार समारोह 13 नवम्बर को राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाएगा।
हाई अलर्ट: दिवाली के मौके यूपी को दहलाने की आतंकी साजिश, आतंकियों के पत्र में इन रेलवे स्टेशनों का नाम
मनप्रीत के नाम की सिफारिश पहले अर्जुन पुरस्कार के लिए की गयी थी लेकिन अब वह खेल रत्न पाने वाले खिलाड़ियों की सूची में अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश के साथ दूसरे हॉकी खिलाड़ी के रूप में शामिल हो गए हैं।
खेल रत्न (Khel Ratna Award) पाने वाले अन्य खिलाड़ियों में ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा और ओलंपिक रजत पदक विजेता पहलवान रवि दहिया शामिल है। महिला क्रिकेटर मिताली राज को भी खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया है।
खेल मंत्रालय के अनुसार‚ ‘भारत के राष्ट्रपति पुरस्कार विजेताओं को 13 नवम्बर‚ 2021 को दोपहर बाद चार बजकर 30 मिनट से राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में विशेष रूप से आयोजित समारोह में पुरस्कार प्रदान करेंगे।’
मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार (Khel Ratna Award) पाने वाले खिलाड़ियों के नाम- नीरज चोपड़ा (एथलेटिक्स)‚ रवि कुमार (कुश्ती)‚ लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी)‚ पीआर श्रीजेश (हॉकी)‚ अवनि लेखारा (पैरा शूटिंग)‚ सुमित अंतिल (पैरा एथलेटिक्स)‚ प्रमोद भगत (पैरा बैडमिंटन)‚ कृष्णा नागर (पैरा बैडमिंटन)‚ मनीष नरवाल (पैरा शूटिंग)‚ मिताली राज (क्रिकेट)‚ सुनील छेत्री (फुटबॉल)‚ मनप्रीत सिंह (हॉकी)।
अर्जुन पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ियों के नाम- अरपिंदर (एथलेटिक्स)‚ सिमरनजीत (मुक्केबाजी)‚ शिखर धवन (क्रिकेट)‚ भवानी देवी (तलवारबाजी)‚ मोनिका (हॉकी)‚ वंदना (हॉकी)‚ संदीप (कबड्डी)‚ हिमानी (मल्लखंब)‚ अभिषेक वर्मा (निशानेबाजी)‚ अंकिता रैना (टेनिस)‚ दीपक (कुश्ती)‚ दिलप्रीत (हॉकी)‚ हरमनप्रीत (हॉकी)‚ रूपिंदर (हॉकी)‚ सुरेंद्र कुमार (हॉकी)‚ अमित (हॉकी))‚ बीरेंद्र (हॉकी)‚ सुमित (हॉकी)‚ नीलकांत (हॉकी)‚ हार्दिक (हॉकी)‚ विवेक (हॉकी)‚ गुरजंत (हॉकी)‚ मनदीप (हॉकी)‚ शमशेर (हॉकी)‚ ललित (हॉकी)‚ वरुण (हॉकी)‚ सिमरनजीत (हॉकी)‚ योगेश (पैरा एथलेटिक्स)‚ निषाद (पैरा एथलेटिक्स)‚ प्रवीण (पैरा एथलेटिक्स)‚ सुहाश (पैरा बैडमिंटन)‚ सिंहराज (पैरा निशानेबाजी)‚ भावना (पैरा टेबल टेनिस)‚ हरविंदर (पैरा तीरंदाजी) और शरद (पैरा एथलेटिक्स)।
मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ियों के नाम- नीरज चोपड़ा (एथलेटिक्स)‚ रवि कुमार (कुश्ती)‚ लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी)‚ पीआर श्रीजेश (हॉकी)‚ अवनि लेखारा (पैरा शूटिंग)‚ सुमित अंतिल (पैरा एथलेटिक्स)‚ प्रमोद भगत (पैरा बैडमिंटन)‚ कृष्णा नागर (पैरा बैडमिंटन)‚ मनीष नरवाल (पैरा शूटिंग)‚ मिताली राज (क्रिकेट)‚ सुनील छेत्री (फुटबॉल)‚ मनप्रीत सिंह (हॉकी)।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App