हरकतों से बाज नहीं आ रहा PAK, भारतीय सीमा में घुसा पाकिस्तानी घुसपैठिया, BSF ने किया ढेर

ताजा मामला ये है कि 14 जनवरी को BSF ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है। ये घुसपैठिया भारतीय सीमा में गुरुदासपुर सेक्टर में घुस आया था।

Pakistan

सांकेतिक तस्वीर

ताजा मामला ये है कि 14 जनवरी को BSF ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है। ये घुसपैठिया भारतीय सीमा में गुरुदासपुर सेक्टर में घुस आया था। ये जानकारी बीएसएफ ने दी है।

नई दिल्ली: नए साल पर भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। आतंकी लगातार घुसपैठ की कोशिश में लगे हैं, लेकिन सुरक्षाबलों की ओर से उन्हें लगातार जवाब दिया जा रहा है।

ताजा मामला ये है कि 14 जनवरी को BSF ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है। ये घुसपैठिया भारतीय सीमा में गुरुदासपुर सेक्टर में घुस आया था। ये जानकारी बीएसएफ ने दी है।

बता दें कि आज आर्मी चीफ एमएम नरवणे ने भी ये बात स्वीकार की है कि सीमा की दूसरी तरफ काफी संख्या में आतंकी मौजूद हैं, जो भारत में घुसपैठ की कोशिश में हैं।

Army Day 2021: 15 जनवरी को क्यों मनाया जाता है आर्मी डे, यहां जानें सब कुछ

एमएम नरवणे ने कहा कि करीब 300 से 400 आतंकी बॉर्डर के पास ट्रेनिंग कैंप में बैठ रहे हैं, जिससे वह भारतीय सीमा में घुसपैठ कर सकें। सीजफायर तोड़ने का प्रतिशत भी बीते साल 44 फीसदी बढ़ा है। यह सब पाकिस्तान के नापाक इरादों के बारे में बताता है।

आर्मी चीफ ने ये भी बताया कि बीते साल सेना ने LoC के पास 200 से ज्यादा आतंकियों को ढेर किया है। ये एनकाउंटर विभिन्न ऑपरेशनों के तहत किए गए हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें