
Militants
जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी (Militant) मार गिराया गया है। सुरक्षाबलों को आतंकी के शव के पास से एक पिस्तौल, एक भरा हुआ मैग्जीन और एक पाकिस्तानी हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ है।
अग्नि-5 मिसाइल के सफल परीक्षण ने पड़ोसियों को दिया कड़ा संदेश, ईंट का जवाब पत्थर से देने के लिए तैयार है ये नया भारत
सूत्रों के अनुसार, ये मुठभेड़ राज्य पुलिस और सेना के एरिया डोमिनेशन पेट्रोल टीम (एडीपी) पर हुये आतंकी हमले के बाद शुरू हुई। आतंकियों ने बारामूला के चेरदारी में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए अंधाधुंध फायरिंग की। लेकिन जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी (Militant) को मार गिराया है।
Terrorists fired on ADP of Army and Police in Cherdari, Baramulla. Alert parties retaliated and 1 terrorist killed. Identification is being ascertained. 1 pistol, 1 loaded magazine & 1 Pak grenade was recovered from his possession: Kashmir Zone Police
— ANI (@ANI) October 28, 2021
आईजीपी विजय कुमार के अनुसार, मारे गये आतंकी (Militant) की पहचान कुलगाम निवासी जावेद अह वानी है और यह एक हाईब्रीड आतंकी है। वनपोह में इसकी ही निशानदेही पर आतंकियों ने बिहार के दो मजदूरों की हत्या की थी। मारा गया आतंकी बारामूला में एक दुकानदार की हत्या करने के लिए जा रहा था।
Killed terrorist is hybrid type, identified as Javed Ah Wani of Kulgam district and he has assisted terrorist Gulzar (who was killed on 20th Oct) in killing of 2 labourers from Bihar in Wanpoh. He was on mission to target one shopkeeper in Baramulla: IGP Kashmir Vijay Kumar pic.twitter.com/gvx7c26C2r
— ANI (@ANI) October 28, 2021
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App