गोलीबारी की आड़ में कर रहे थे घुसपैठ की कोशिश, सेना ने 6 पाकिस्तानी आतंकियों को किया ढेर

भारतीय सेना (Indian Army) ने गोलीबारी की आड़ में घुसपैठ कर रहे 6 पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया। पाकिस्तानी सेना की ओर से 19 मार्च को दिगवार सेक्टर में सेना की चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोलाबारी की गई।

Punjab

फाइल फोटो।

भारतीय सेना (Indian Army) ने गोलीबारी की आड़ में घुसपैठ कर रहे 6 पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया। पाकिस्तानी सेना की ओर से 19 मार्च को दिगवार सेक्टर में सेना की चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोलाबारी की गई। जिसके बाद भारतीय सेना की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में कम से कम छह आतंकी (Terrorists) मारे गए। इनमें दो से तीन बैट के सदस्य बताए जा रहे हैं।

Terrorists
फाइल फोटो।

मारे गए आतंकियों (Terrorists) के शव नो मेंस लैंड पर पड़े हुए थे, लेकिन पाकिस्तानी गोलाबारी के चलते इसे कब्जे में नहीं लिया जा सका।दरअसल, पाकिस्तान (Pakistan) गोलाबारी की आड़ में आतंकियों (Terrorists) की घुसपैठ करा रहा था। जानकारी के मुताबिक, दिगवार सेक्टर में गोलाबारी के दौरान पाकिस्तानी सेना ने पुंछ नगर को निशाना बनाने का प्रयास किया।

छत्तीसगढ़: पुलिस टीम पर किया था हमला, सुकमा में दो नक्सली चढ़े सुरक्षाबलों के हत्थे

इस दौरान गोलाबारी की आड़ में पाकिस्तान (Pakistan) के कब्जे वाले चिड़ीकोट क्षेत्र स्थित एक लांचिंग पैड से चार से छह आतंकियों (Terrorists) को घुसपैठ कराने की साजिश की गई थी।पास स्थित नक्कर कोट क्षेत्र से भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तानी सेना ने गोलाबारी की। पर भारतीय सेना (Indian Army) ने कार्रवाई करते हुए घुसपैठ का प्रयास कर रहे आतंकियों (Terrorists) को ढेर कर दिया।

सूत्रों के अनुसार, 20 मार्च को दूसरे दिन भी शव वहीं पड़े रहे। पाकिस्तानी सेना भी उन शवों को उठा कर अपने क्षेत्र में ले जाने में सफल नहीं हो पाई। हालांकि, जवाबी कार्रवाई में घुसपैठ का प्रयास कर रहे आतंकियों (Terrorists) के मारे जाने को लेकर सेना (Indian Army) की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

बता दें कि पाकिस्तान आए दिन सीमा पर गोलीबारी कर सीजफायर का उल्लंघन करता है। आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने का यह पाकिस्तान का पुराना हठकंडा है। लेकिन, भारतीय जवान पूरी मुस्तैदी से सीमा पर डटे हैं। वे हर बार दुश्मन की नापाक साजिशों को नाकाम कर देते हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें