DRDO की ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ के तहत एक और बड़ी उपलब्धि, सतह से हवा में मार करने वाली Akash-NG का किया सफल परीक्षण

रक्षा मंत्रालय ने इसे सरकार के ‘आत्मनिर्भर अभियान’ की दिशा में बड़ा कदम बताया। बताया जा रहा है कि अधिकतम दूरी की मारक क्षमता के लिए इस मिसाइल (Akash-NG) का पहले ही सफल परीक्षण हो चुका है।

Akash-NG

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने ओडिशा के समेकित परीक्षण रेंज से जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली आकाश के नये और उन्नत सीरीज (Akash-NG)  का सफल परीक्षण किया। ये मिसाइल 60 किमी की रेंज में मैक 2.5 की स्पीड से अपने किसी भी शिकार को ध्वस्त करने की खासियत रखती है।  

जम्मू एयरफोर्स स्टेशन के पास फिर दिखा संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन, सुरक्षाबलों की गोलीबारी के बाद दोनों सरहद पार फरार

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, सभी प्रकार की हथियार प्रणाली से लैस इस मिसाइल (Akash-NG) का परीक्षण दोपहर करीब पौने एक बजे जमीन आधारित लॉन्च पैड से किया गया और परीक्षण के दौरान मिसाइल की उड़ान से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर सभी हथियार प्रणाली के सफल‚ बिना किसी गड़बड़ी के काम करने की पुष्टि हुई है।

डीआरडीओ (DRDO ने बुधवार को ही स्वदेश में विकसित कम वजन वाले ऐसी टैंक रोधी गाइडेड मिसाइल का परीक्षण किया‚ जिसे व्यक्ति के कंधे पर रख कर चलाया जा सकता है। इस सफल परीक्षण के साथ ही सेना द्वारा इसके निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।

रक्षा मंत्रालय ने इसे सरकार के ‘आत्मनिर्भर अभियान’ की दिशा में बड़ा कदम बताया। बताया जा रहा है कि अधिकतम दूरी की मारक क्षमता के लिए इस मिसाइल (Akash-NG) का पहले ही सफल परीक्षण हो चुका है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें