COVID-19: भारत में कोरोना का विकराल रूप, संक्रमितों की संख्या पहुंची 3 लाख के पार

भारत में कोरोना संक्रमितों (Coronavirus) का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में अब कोरोना (COVID-19) के मरीजों की संख्या 3 लाख पार कर चुकी है। 13 जून की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने ताजा आंकड़ें जारी किए।

COVID-19

भारत में कोरोना संक्रमितों (Coronavirus) का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में अब कोरोना (COVID-19) के मरीजों की संख्या 3 लाख पार कर चुकी है। 13 जून की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने ताजा आंकड़ें जारी किए। इन आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,08,993 हो गई है। वहीं अब तक मरने वालों की संख्या 8,884 हो गई है।

ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 11,458 नए मामले सामने आए हैं जबकि 386 लोगों की मौत हुई है। वहीं, अब तक 1,54,330 लोग COVID-19 को हराने में कामयाब रहे हैं। जबकि 1,45,779 कोरोना (Coronavirus) मरीजों का इलाज अभी जारी है। रिकवरी रेट 49.94 फीसदी पर पहुंच गया है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं।

टेरर फंडिंग के मामले में NIA के हाथ लगे अहम सुबूत, कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी को लिया था रिमांड पर

महाराष्ट्र में 48 हजार से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवें नंबर पर उत्तर प्रदेश है। इन पांच राज्यों में कोविड-19 (COVID-19) के सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना  के कुल 1,01,141 मामाले सामने आए हैं।

तमिलनाडु में 40,698 केस, दिल्ली में 36,824 मामले, गुजरात में 22,527, उत्तर प्रदेश में 12,616 और राजस्थान में कोविड-19 के कुल 12,068 मामले सामने आए हैं। मध्य प्रदेश 10,443 और पश्चिम बंगाल में कोरोना के 10,244 मामले दर्ज किए गए हैं। बता दें कि कोरोना (Coronavirus) संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत दुनिया में चौथे नंबर पर है।

Jharkhand: नक्सलियों का सुरक्षाबलों पर बड़े हमले का प्लान फेल, बरामद हुए 64 आईईडी

वहीं, केंद्र ने 12 जून को राज्यों से कोविड-19 के उभरते केंद्रों (अत्यधिक मामलों वाले नये स्थानों) पर विशेष ध्यान देने और कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए सख्त कदम उठाने को कहा। कोरोना वायरस (Coronavirus) के मद्देनजर लागू लॉकडाउन से देश के धीरे-धीरे बाहर आने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बार फिर विचार-विमर्श करेंगे।

यह बैठक ऐसे समय में होने जा रही है जब देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। कोविड-19 (COVID-19) के बीच ‘अनलॉक-1 के दौरान आम लोगों और कारोबारियों को कई तरह की छूट दी गई है ताकि लॉकडाउन से प्रभावित आर्थिक गतिविधियों को गति मिल सके। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्रियों के साथ 16 और 17 जून को संवाद करेंगे।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें