COVID-19 Updates: भारत में जारी है कोरोना का कहर, इन 10 शहरों से आ रहे सबसे अधिक मामले

देश में बीते 24 घंटे में Coronavirus के 34,884 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 10,38,716 पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 18 जुलाई को जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के अब तक कुल 10,38,716 पॉजिटिव मामले आए हैं।

COVID-19

देश में बीते 24 घंटे में COVID-19 के 34,884 नए मामले सामने आए हैं।

भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के कारण जारी कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में बीते 24 घंटे में Coronavirus के 34,884 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 10,38,716 पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 18 जुलाई को जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के अब तक कुल 10,38,716 पॉजिटिव मामले आए हैं।

वहीं, पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में 34,884 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 671 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना से अब तक 26,273 लोगों की जान जा चुकी है। बीते 24 घंटों में एक्टिव केसों की संख्या में 16,219 की वृद्धि हुई है और अब कुल एक्टिव केसों की संख्या 3 लाख 58 हजार 692 तक पहुंच गई है। वहीं, 24 घंटे में 17 हजार 994 लोग रिकवर हुए हैं।

बिहार: नक्सली रेलवे को बना सकते हैं निशाना, मुजफ्फरपुर जोन के 12 जिलों में अलर्ट जारी

इसके साथ ही अब तक 6,53,751 लोग इस वायरस (Coronavirus) को मात देने में सफल रहे हैं। रिकवरी रेट 62.93 प्रतिशत पर पहुंच गया है। आईसीएमआर ने बताया है कि 17 जुलाई तक देश में 1 करोड़ 34 लाख 742 सैंपल की जांच हुई है। 17 जुलाई को 3 लाख 61 हजार सैंपल की जांच की गई।

बता दें कि भारत में कोविड-19 (COVID-19) के एक दिन में रिकॉर्ड 34,956 मामले आने के साथ 17 जुलाई को संक्रमण के मामलों की संख्या 10 लाख को पार कर गई थी। बता दें कि कोरोना की सबसे अधिक मार महाराष्ट्र झेल रहा है। महाराष्ट्र में अब तक कुल 2,92,589 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 11,452 लोगों की कोविड-19 (COVID-19) से मौत हो चुकी है। अब तक 1,60,357 लोग ठीक हो चुके हैं और 1,20,780 एक्टिव केस हैं।

झारखंड सरकार का बड़ा ऐलान, अब नक्सली इलाकों में तैनात सुरक्षाबलों को मिलेगा 45 लाख का जीवन बीमा

इसके बाद नंबर आता है तमिलनाडु का। तमिलनाडु में 1,60,907 लोग कोरोना (Coronavirus) से संक्रमित हो गए हैं और 2,315 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, राजधानी दिल्ली में 1,20,000लोग इस वायरस (COVID-19) की चपेट में आ चुके हैं और अब तक यहां 3, 571 मरीजों ने इस महामारी की वजह से दम तोड़ दिया है। यहां अभी भी 17,235 केस एक्टिव हैं। हालांकि, दिल्ली में 99,301 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।

देश में कोरोना के आधे मामले मात्र 10 शहरों से सामने आए हैं। महाराष्ट्र ऐसा राज्य है, जहां कुल आंकड़ों के करीब 30 फीसदी मामले सामने आ रहे हैं। सबसे प्रभावित दस शहरों पर नजर डालें तो ठाणे में 67,360, हैदराबाद में 29,111, पुणे में 44,202, मुंबई में 96,474, दिल्ली में 1,16,993, बेंगलुरु में 22,942, चेन्नई में 80,961, कोलकाता में 10,975, गुवाहाटी में 8,832 और अहमदाबाद में कोविड-19 (COVID-19) के 23,599 केस सामने आए हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें