बिहार: नक्सली रेलवे को बना सकते हैं निशाना, मुजफ्फरपुर जोन के 12 जिलों में अलर्ट जारी

बिहार (Bihar) में प्रतिबंधित नक्सली संगठन (Naxal Organization) कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी की ओर से हमले (Naxal Attack) की आशंका को देखते हुए रेल पुलिस को अलर्ट किया गया है। मुजफ्फरपुर जोन के अंतर्गत आने वाले सभी 12 जिलों को सर्तक रहने को कहा गया है।

Naxalites

सांकेतिक तस्वीर।

बिहार (Bihar) में प्रतिबंधित नक्सली संगठन (Naxal Organization) कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी की ओर से हमले (Naxal Attack) की आशंका को देखते हुए रेल पुलिस को अलर्ट किया गया है। मुजफ्फरपुर जोन के अंतर्गत आने वाले सभी 12 जिलों को सर्तक रहने को कहा गया है।

मुजफ्फरपुर रेल जिला के एसपी अशोक कुमार सिंह ने सभी डीएसपी, पुलिस निरीक्षक और थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा है कि नक्सली संगठन (Naxal Organization) कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी अपने नेता चारू मजूमदार की शहादत पर 14-28 जुलाई तक शहीद सप्ताह मना रहा है।

झारखंड सरकार का बड़ा ऐलान, अब नक्सली इलाकों में तैनात सुरक्षाबलों को मिलेगा 45 लाख का जीवन बीमा

इस दौरान आशंका है कि नक्सली रेलवे संस्थाओं, स्टेशनों, पुल-पुलिया, रेलवे ट्रैक, रेल गाड़ियों, स्कार्ट पार्टियों एवं शस्त्रागार को इस नक्सली संगठन (Naxal Organization) के द्वारा निशाना बनाया जा सकता है।

अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में पड़ने वाले रेलवे स्टेशनों, प्लेटफार्म, ट्रेन व पुल-पुलिया की सुरक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई करें, ताकि अप्रिय घटना को हर हाल में रोका जा सके। रेलवे ने नक्सलियों (Naxals) के शहीदी सप्ताह के दौरान हमले (Naxal Attack) की आशंका को देखते हुए बिहार से कोलकाता तक अलर्ट जारी कर दिया है।

आरपीएफ (RPF) और जीआरपी (GRP) के आला अफसर हर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। रेलवे कारखानों, ट्रैक, स्टेशनों व चलती ट्रेन पर विशेष निगरानी की जा रही है। बता दें कि प्रदेश में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ अभियान तेज है। नक्सलियों की हर मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। उनके हर नापाक इरादे को नाकाम करने के लिए सुरक्षाबल पूरी करह मुस्तैद हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें